मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के सानिध्य में हुआ,श्रावक संस्कार शिविर का शुभारंभ।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर,हरीपर्वत आगरा में विगत इसके पूर्व प्रातः काल शिविरार्थियों को मुनि श्री ने ध्यान साधना कराई। शिविर का शुभारम्भ सुबह धर्मध्यान, प्रभु अभिषेक शान्तिधारा से हुआ। 

निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज सानिध्य में हो रहे 30 वां श्रावक संस्कार शिविर का विगत शुभारंभ हो गया l 

इस 30 वां श्रावक संस्कार शिविर में 4 हजार शिविरार्थी पहुंचे। मानो ऐसा लग रहा था की संपूर्ण आगरा नगर धर्म के वातावरण से प्रज्वलित हो रहा हो। आयोजन का आगाज ध्वजारोहण व मंगल कलश स्थापना के साथ हुआ। तीसंवा अखिल भारतीय श्रावक संस्कार शिविर का आगाज हो गया।

पहले दिन उत्तम क्षमा धर्म पर सभा को सम्बोधित करते हुए निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज प्रवचन में कहा कि  खुशी मनाने के लिए भारत में फेस्टिवल त्योहार आते हैं। जब जब कोई अपने परिजनों मित्रों शहर वासियों के साथ मिलकर खुशी मना रहा है तो समझ लेना त्योहार मना रहा है और दुख को सहन कर समता पूर्वक धर्म ध्यान कर रहा हो,समझ लेना पर्व मनाया जा रहा है। सारे शहरवासी मोक्ष जाना चाहते हैं। शिविरार्थी की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए महाराज श्री ने कहा कि सभी शिविरार्थी मोक्ष जाना चाहते हैं और आप जोरदार समर्थन कर रहे हैं तो मोक्षमार्ग क्या है। द मोक्ष जाने का साधन है मुनि पद धारण करे । 

समारोह का प्रारंभ विनोद भैया के मंगलाष्टक गान के साथ हुआ,जहां शांतिधारा प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप जैन सुयश, सुकांत भैया, महावीर भैया के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। 

इन अनुपम क्षणों में ध्वजारोहण मंगल कलश स्थापना निर्मल कुमार वीरेन्द्र कुमार मोट्या परिवार,हीरालाल विभु बैनाडा परिवार राजेश कुमार निखिलकुमार शोभित कुमार सेठी परिवार आगरा ने किया। मंच का संचालन मनोज जैन ने किया l

धर्म सभा में प्रदीप जैन पीएनसी,निर्मल मोठ्या, मनोज जैन बाकलीवाल, नीरज जैन जिनवाणी, पन्नालाल बैनाड़ा, हीरालाल बैनाड़ा, जगदीश प्रसाद जैन,राजेश सेठी ,राकेश जैन पर्दे वाले,अमित जैन बॉबी, राजेश जैन गया वाले,  शिविर निर्देशक हुकम काका, दिनेश गंगवाल, विजय धुर्रा, शैलेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन,शुभम जैन,राजेश जैन समेत जैन समाज मौजूद था l