हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम का प्रयास करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं वृक्षों के रखरखाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री गोयल द्वारा पिछले 10 साल पूर्व "पर्यावरण मित्र" संस्था की स्थापना की गई।
" आपमें देखभाल का है दम,
तो निशुल्क वृक्ष देंगे हम "
के मूल मंत्र के साथ श्री गोयल द्वारा हरियाली एंव पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन का निरंतर एवं वास्तविक प्रयास किया जा रहा है । इसके तहत पूरे वर्ष भर, विशेषतः बर्षा ऋतु , में श्री गोयल के द्वारा फल, फूल एवं औषधि के छायादार वृक्षों का निशुल्क वितरण किया जाता है और उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाता है। निशुल्क वृक्षों का वितरण बिना किसी भेदभाव के गरीब-अमीर , जातिवाद से परे सार्वजनिक रूप से किया जाता है। पूर्व में लगाए गए वृक्षों की निरंतर देखभाल की जाती है।
श्री गोयल द्वारा इस दौरान नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, बेलपत्र, बांस, कंजी, पापड़ी, गूलर, शीशम, हरी सेमल, लाल सेमल, पतरनजीवा, कैथ, बालम खीरा, अर्जुन, मीठा नीम, जामुन, अमरूद, शरीफा, कटहल, ऑवला, इमली, शहतूत, नींबू, सहजन, सीताफल, जेट्रोफा, कदंब, अमलतास, गुलमोहर, टिकोमा, पलाश, मौलश्री, गुड़हल, हरसिंगार, रात की रानी, बेला, छोंकर, आदि का वृक्षारोपण एवं वितरण किया गया। इसके साथ-साथ आम और जामुन की गुठली की गोबर के साथ बनी हुई बाॅल का वितरण, वृक्षों की कटाई -छटाई, सौंदर्यीकरण आदि कार्य किए जाते हैं। श्री गोयल के द्वारा अब तक द्वारा लगभग 20000 वृक्ष वितरित किए जा चुके हैं।
श्री गोयल के द्वारा कई रोटरी क्लब, लायंस क्लब, आर एस एस की सहायक संस्थाओं, विभिन्न एनजीओ, पतंजलि योगपीठ, गायत्री आश्रम, मंदिर, गौशालाओं, मोक्ष धाम, कुष्ठ आश्रम, निजी व सरकारी स्कूलों, आगरा मंडल की कई कालोनियों में वृक्षारोपण किया गया है और वृक्षारोपण के लिए निशुल्क वृक्ष का सहयोग किया गया है। इनमें से कुछ के नाम निम्न प्रकार है -
गोल्फ क्लब, सर्किट हाउस, आगरा
मानसिक चिकित्सालय, आगरा
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी
रोटरी क्लब आफ आगरा ग्रेटर
रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो
रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिटाउन
लायंस क्लब ऑफ आगरा फ्रेंड्स
लायंस क्लब आगरा विशाल
लायंस क्लब आगरा
हरी वसुंधरा सेवा संस्थान
प्लांट लवर्स
साईं सेवा मित्र मंडल
आर एस एस गुरु दक्षिणा कार्यक्रम
आर एस एस पर्यावरण संरक्षण गतिविधि
केशव धाम वृंदावन
सेवा भारती
पतंजलि योगपीठ, आगरा महानगर
गायत्री आश्रम, मोरिंडा
ब्रह्मकुमारी आश्रम
वनखंडी महादेव मंदिर
नीलकंठ महादेव मंदिर
रामलाल वृद्धाश्रम
अक्रूर मंदिर
गौशाला कमला नगर, आगरा
कुष्ठ आश्रम आगरा
मोक्ष धाम फाउंड्री नगर, आगरा
हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा
कई सरकारी स्कूल
श्याम नगर बोदला, जानकी पार्क कमला नगर, मंगलम सोसाइटी, सिद्धार्थ एंक्लेव कॉलोनी, कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी, शास्त्रीपुरम, जल विहार कॉलोनी, मेहरबाग, दयालबाग, डिफेंस कॉलोनी, ट्रांस यमुना कॉलोनी, फतेहपुर सीकरी, भावना एस्टेट, कावेरी कुंज कमला नगर, जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स, अन्य काफी कालोनियाॅ,इसके अलावा श्री अनिल कुमार गोयल, अन्य सामाजिक संस्थाओं सत्यमेव जयते के ट्रस्टी, वनबंधु परिषद के कार्यकारिणी सदस्य, हेल्प आगरा के कार्यकारिणी सदस्य, अग्रवाल महासभा के आजीवन सदस्य , महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के विशिष्ट सदस्य, अपनाघर भरतपुर के सदस्य, रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिटाउन के सदस्य है तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करते हैं।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।