चंद्र ग्रहण रात्रि"1.05 से 2.20"पर समाप्त।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:29अक्टूबर,चंद्र ग्रहण रात्रि 1.05 बजे प्रारंभ होकर 2.20 पर समाप्त हुआ। संपूर्ण ग्रहण एक घंटा 19 मिनट का रहा ।

 चन्द्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण नौ घंटे पूर्व शनिवार शाम 4.05 बजे से ही आरंभ हो गया। इसलिए शाम से सूतक लगने के कारण पूजन, भोजन आहार ग्रहण सब बन्द हो गया। 

रात्रि को चन्द्र की अमृत चांदनी में खीर को खुले आसमान के नीचे पारदर्शी कपड़े से ढक कर रखा जाये,ताकि रविवार को प्रातः स्थान पूजन के बाद उसे ग्रहण किया जाए जो बहुत लाभ दायक मानी जाती है । इससे कई बीमारियो का अंत होता है। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।