जनहित सामाजिक सेवा संस्थान ने आगरा सेंट्रल जेल में लगाया,चिकित्सा शिविर।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: जनहित सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आगरा सेंट्रल जेल में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर समर्पित, महा योगा कैंप , डेंटल चैकअप और ट्रीटमेंट कैंप लगाया गया, जिसमें 300 से ज्यादा निरुद्ध  बंदियो ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

 डेंटिफाई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉ.नेहा सक्सैना ने आधुनिक ट्रीटमेंट के द्वारा इलाज किया एवं योग इंस्ट्रक्टर कमलजीत कौर ने बंदी भाइयों को योग , मुद्रा ,एक्यूप्रेशर थेरेपी, सर्वाइकल, माइग्रेन , डिप्रेशन कंट्रोल ,गैस्ट्रो आदि से संबंधित रोगों के लिए योग पद्धति के द्वारा निवारण बताया।

संस्था की महासचिव सोनी त्रिपाठी ने बताया कि आज के दसूर में हमारी सही दिनचर्या न होने की वजह से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं।

हमें भी अपने रोज की दिनचर्या में व्यायाम एवं योग को स्थान देना अति आवश्यक है, क्योंकि कई बीमारियों का इलाज हमारी योग साधना में है। इसलिए प्रत्येक दिन की शुरुआत योग एवं व्यायाम से करें।

 डिप्टी जेलर शिवम सिसोदिया ने बताया कि आज डेंटल चेक अप कैंप में संस्था द्वारा टीथ एक्सटेंशन ,फिलिंग एवं निशुल्क दवाई वितरण भी की गई। ये नेक कार्य,सराहनीय है।

 डॉ.रजनीश कुमार ने कहा कि ऐसे कैंप जनहित सामाजिक सेवा संस्थान संस्था द्वारा हर महीने सेंट्रल जेल में लगाए जाते हैं,इसके लिए संस्था,प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम में डिप्टी जेलर शिवम सिसोदिया, डिप्टी जेलर साक्षी चौधरी,संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी,डॉ.नेहा सक्सैना,कमलजीत कौर, सुभाष चाहर, सोनिया सिंह,अजय चाहर, मंजू शर्मा, लक्ष्मी मांहोर, विख्यात त्रिपाठी, अनिकेत निगम, हर्ष, अमन, पंकज कुमार, जितेंद्र, हकीम जी आदि  की उपस्थिति सराहनीय रही।