सेवार्थ संस्थान कैंसर एवं ट्रॉमा सेंटर ट्रस्ट के समन्वय से"श्यामा श्याम चैरिटी ट्रस्ट"के तत्वावधान में प्रस्तावित मानव सेवा संस्थान।

                         

 हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

 सेवार्थ संस्थान कैंसर एवं ट्रॉमा सेंटर ट्रस्ट के समन्वय से"श्यामा श्याम चैरिटी ट्रस्ट " के तत्वावधान में प्रस्तावित मानव सेवा संस्थान, नियर - टोल प्लाजा, टूण्डला (फिरोजाबाद) पर शुभारंभ होने वाला है। 

संस्थान के ट्रस्टी ने जनहित में..यूँ बयान जारी किए।

 यूँ तो बीमारी तो सभी घातक होती हैं। लेकिन आखिरी स्टेज की कैंसर बीमारी इतनी गम्भीर होती है, जिसमें असहनीय दर्द से तड़पते मरीज के साथ परिवारजनों के लिये भी यह एक अभिशाप बन जाती है। लाइलाज होने की बात कहकर डाक्टर जब मरीज को घर ले जाने की बात कह देते है,तो घर वाले तनाव में आकर अपने मरीज के आखिरी सांस गिनने तक का इन्तजार करने लगते है।ऐसे घर वालों के दर्द पर मरहम लगाने तथा विभिन्न चिकित्सा पद्धति एवं आध्यात्मिक माहौल में मरीज की विशेष तरह से देखभाल कर उसका दर्द कम करना।जिससे वह शांति के साथ अपना बचा जीवन जी सके। यही इस सेवा संस्थान का उद्देश्य है।  

 उत्तर भारत में बनने वाला पहला यह सेवा संस्थान आगरा फिरोजाबाद रोड पर,20000 गज जगह में उच्चस्तरीय व आधुनिक सभी चिकित्सा सुविधाओं से युक्त विशाल कैंसर होस्पीटल परिसर के प्रांगण में, 20000 स्क्वायर फीट से अधिक जगह में पांच मंजिला बनेगा। 

यह मानव सेवा संस्थान जन सहयोग से  स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। सहयोग का ऐसा अवसर उन्हें ही नसीब होता है जिन पर प्रभु की असीम अनुकम्पा होती है।

आओ हम सब इस सेवा मन्दिर के मानव सेवा संस्थान में सहयोग के हाथ बढ़ाऐं।आपका मार्गदर्शन एवं सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

निवेदक

श्याम श्याम चैरिटी ट्रस्ट

 मो.9319109553

    -----------------