उनकी चौखट पे जंबी जिसने झुकाई होगी।
उसकी खिदमत में फिदा सारी खुदाई होगी।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: हज़रत अब्दुल कादीर जिलानी गौसुल आज़म का 11 वीं शरीफ का तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ। 11वीं शरीफ का कार्यक्रम सेव का बाज़ार पर बड़े धूम धाम से मनाया गया ।
मेवा कटरा आलिया कादरिया आस्ताने पर जायरीनों ने अलम शरीफ की जियारत की।अकीदत मन्दो ने फूल चढ़ाये और दुआये माँगी।
महफिल में दूरदराज से आये कव्वालो ने शिरकत की। मेहफिल शरीफ मे कव्वाली के आयोजन के बाद एक खास दुआ मुल्क में अमन चैन के लिये मांँगी। आलिया कादरिया आस्ताने के सज्जादा नशीन सय्यद सिनवान अहमद शाह ने बताया यह रस्म सैकड़ो साल से चली आ रही है।
आज आस्तानये कादरिया पर गुस्ल की रस्म अदा की गई उसके बाद महफिले समा उसके बाद लंगर का वितरण किया गया। महफिले ग्यारहवी शरीफ में शिरकत फरमाने वालों में फतेहपुर सीकरी के सज्जादा नशीन रईस मियाँ चिश्ती,अली हमजा,राशिद खानूनी ,गुलाम समधानी ,हाफिज फरमान अली,सय्यद मोहतिशिम अली ,सय्यद इरफान सलीम ,सय्यद मैराज अली, डा॰ लताफत हुसैन, विजय कुमार जैन, सय्यद शमीम शाह, सय्यद अजमल अली शाह ,सम्यद फैज़ अली शाह, समी आगाई आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।