"लक्ष्य” ने दिया शिक्षा से जीवन लक्ष्य भेदने का संदेश,किया मेधावी छात्रों संग सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान।

− लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान एवं पत्रिका विमोचन।

− हाईस्कूल− इंटर संग प्रतियोगी एवं प्रोफेशनल परीक्षाओं में उर्तीण समाज के बच्चे− युवा किये गए सम्मानित।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता। जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता। हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

इन पंक्तियों के साथ अध्यक्ष इंजी.किशाेरी सिंह राजपूत ने मेधावी छात्र−छात्राओं को प्रोत्साहित किया। रविवार को लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं पत्रिका विमोचन का आयोजन खंदारी स्थित आरबीएस आडिटोरियम पर किया गया।

 कार्यक्रम में वर्ष 2022−23 में हाईस्कूल,इंटरमीडिएट एवं उच्च शिक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लोधी समाज के 235 छात्र− छात्राओं (सभी बोर्ड सम्मलित) काे सम्मानित किया गया। इसके अलावा नीट, आईआईटी, क्लेट या अन्य प्रतियोगी परीक्षा उतीर्ण करने वाले प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण 14, स्पोर्टस 15 एवं स्कॉलरशिप प्राप्त 11 

प्रतिभाशाली बच्चे भी सम्मानित किये गए। केंद्र एवं राज्य सरकार में नवीन तैनाती प्राप्त करने के लिए 23 और 2023 में सेवानिवृत्त प्राप्त समाज के 06 वरिष्ठ लोगों सहित कुल 324 लोगों का सम्मान किया गया। 

 कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आईआरएस अमरपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज आरपी सिंह, सिविल जज चारु सिंह, एसडीएम एत्मादपुर रतन वर्मा, एसडीएम सदर फिरोजाबाद सतेंद्र राजपूत के करकमलों द्वारा सभी का सम्मान करवाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत फतेहपुर सीकरी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। 

 आईआरएस अमरपाल सिंह ने युवाओं को करियर बनाने के लिए पांच सूत्र आवश्यक बताए। कहा यदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनी है तो नोट्स बनाएं, पुराने प्रश्न पत्र हल करें, ग्रुप डिस्कशन करें, टेस्ट सीरीज की मदद लें और अंसर राइटिंग अवश्य करें।

सिविल जज चारु सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया। कहा उच्च पदों पर महिलाओं की संख्या बढ़नी चाहिए। अध्यक्ष किशाेरी सिंह राजपूत ने छात्र− छात्राओं से कहा कि यदि तुम सफल होना चाहते हो तो बाह निकलो,धक्के खाओ, कुछ भी करो क्योंकि ठहरा हुआ पानी और रुका हुआ इंसान सड़ जाता है। सांस्कृतिक मंत्री महावीर सिंह ने आभार व्यक्त किया। 

मंच संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश राजपूत और महामंत्री लक्ष्मण सिंह ने किया।   

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं।

समारोह में अध्यक्ष किशोरी सिंह राजपूत, संरक्षक रतीराम वर्मा, महामंत्री लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश राजपूत, उपाध्यक्ष अशाेक कुमार सिंह, उपमहामंत्री दिगंबर सिंह, तेज सिंह, कोषाध्यक्ष सोबरन सिंह, सांस्कृतिक मंत्री महावीर सिंह,डॉ भानु प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र राजपूत,धीरज सिंह,कोमल सिंह, आरडी सिंह नरवरिया,आरपी सिंह,एमपी सिंह, मुनवीर सिंह, बीपी सिंह, मुकेश वर्मा, सोहन लाल,मनोज लोधे, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।   

शिक्षा को समर्पित है संस्था।

लोधी क्षत्रिय इम्पालाईज एसोसिएशन (लक्ष्य) संस्था का उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरुकता लाना है। इसी परिपाटी पर अग्रसित होते हुए संस्था आगरा जिले में तीन निःशुल्क कोचिंग संचालित करती है। आगरा में रहकर यदि कोई छात्र या छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो उसके रहने के लिए निःशुल्क छात्रावास अवधपुरी,बोदला पर संचालित है। संस्था का प्रयास है कि धन अभाव में कोई भी छात्र शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।