विश्व एंडोडोटिक दिवस पर लगाया शिविर,दी गई रूट कैनाल की जानकारी।



− सोसायटी फॉर एंडोडोटिक एक्सीलेंस ने पारसनाथ पंचवटी में लगाया दंत रोग परीक्षण शिविर। 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: विश्व एंडोडोटिक दिवस पर सोसायटी फॉर एंडोडोटिक एक्सीलेंस द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित पारसनाथ पंचवटी पर दंत रोग परीक्षण एवं जागरुकता शिविर लगाया गया।

 शिविर में करीब 100 लोगों की जांच की गयी। इसके अलावा निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। 

शिविर में रूट कैनाल विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा लोगों को दांतों की साफ सफाई के आवश्यक टिप्स दिए गए। दांतों में ठंडा− गर्म लगने की समस्या काे साधारण न लेकर गंभीरता से इसका समय पर इलाज कराने की सलाह डॉक्टर्स ने दी। 

अध्यक्ष डॉ.सुषमा प्रतिहार ने बताया कि दांतों में ठंडा−गर्म लगना या पस पड़ जाए तो कुदरती दांतों को बचाए रखने के लिए रूट कैनाल चिकित्सा सबसे उपयुक्त है। इसके लिए बेहतर यही रहेगा कि रूट कैनाल विशेषज्ञ से ही पूरा इलाज करवाया जाए क्योंकि रूट कैनाल विशेषज्ञ द्वारा इस परेशानी से निजात मात्र एक या दो सीटिंग में ही मिल जाती है। इलाज अधिक लंबा नहीं खिंचता।  

इस अवसर पर डॉ.असीम शिरोमणी,डॉ.चकित माहेश्वरी,डॉ.विपुल अरोड़ा,डॉ.अमित नारायण और डॉ.वैभव ने शिविर में अपना सहयोग दिया।