संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय,बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने वितरित की स्टेशनरी किट।


   

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना

 इकाई की छात्राओं द्वारा बापू बाजार में एकत्रित की गई धनराशि से प्राथमिक विद्यालय बुढान सैयद की छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट वितरित की गई।

इस अवसर पर बुढान सैयद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव वर्मा जी ने महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समय समय पर किए जाते रहने चाहिए। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता,अमित कुलश्रेष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं भी मौजूद रही। सूत्र-डॉ.मोहिनी तिवारी,प्राचार्या।