अप्सा की हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता,सरस्वती विद्या मंदिर सी.से.स्कूल,कमला नगर में आयोजित।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 16 अक्टूबर, आगरा प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन (अप्सा)की हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नगर में आयोजित हुई, जिसमें अप्सा के अध्यक्ष डा. सुशील चंद्र गुप्ता, सचिव डा. गिरधर शर्मा, सदस्य प्रद्युम्न चतुर्वेदी, कर्नल अपूर्व त्यागी व सरस्वती विद्या मंदिर की प्रबन्ध समिती के संरक्षक श्री विजय कुमार गोयल ,अध्यक्ष श्री महेंद्र गर्ग, प्रबंधक श्री राकेश मंगल ,प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कांत द्विवेदी उपस्थित रहे।

सरस्वती वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम में डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि वाद विवाद प्रतियोगिता से तर्क शक्ति का विकास व नेतृत्व क्षमता बढ़ती है कार्यक्रम के अंतिम चरण में विषय " धार्मिक मान्यताओं के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को आहत कर रही है" पर पक्ष और विपक्ष में विभिन्न विद्यालय से आए छात्र व छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किए जिसमें पक्ष में बोलते हुए प्रथम स्थान पर गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2, द्वितीय स्थान पर सेंट एंड्रज पब्लिक स्कूल यूनिट 3 , तृतीय स्थान पर लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल, सांत्वना पुरस्कार प्रील्यूड पब्लिक स्कूल व ऑल सेंट स्कूल शमसाबाद रोड,वहीं विपक्ष में  प्रथम स्थान पर सुमित राहुल गोयल पब्लिक स्कूल , द्वितीय स्थान पर गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 , तृतीय स्थान पर हिलमैन पब्लिक स्कूल व सांत्वना पुरस्कार लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल व प्रील्यूड पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक हेतु प्रोफेसर रजनीश त्यागी,डा.केशव कुमार शर्मा व श्रीमती कुमुद ग्रोवर रहे।

श्री सुनील चौधरी व अन्य व्यवस्थाओं में उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा जी, तरुण जी,भूपेन्द्र जी व लोकेश जी रहे।