हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
मुम्बई: इटावा जनपद के गाँव मीठेपुर,निवासी,राहुल गौर के अपने खुद के बैनर "राहुल गौर फिल्म्स"' की फिल्म जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है,जो दर्शकों को बहुत ही अच्छी लग रही है।
फिल्म ने रिलीज होते ही बहुत ही अच्छे खासे व्यूह पाकर अपना मुकाम बना लिया है। राहुल गौर की अगर बात करें तो यह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग के डायरेक्टर हैं। बहुत ही बड़ी-बड़ी फिल्म तथा टीवी सीरियलों की कास्टिंग राहुल कर चुके हैं। यह उनके खुद के बैनर की पहली फिल्म थी जो जियो सिनेमा पर सफलता पाने में कामयाब रही। इस फिल्म में जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर और शीबा चड्डा ने भी काम किया है।
इस फिल्म की स्टोरी में आपको इमोशनल रोमांस रियलिटी स्टोरी देखने को मिलेगी,जो जनता को एक मैसेज देगी। जल्दी ही राहुल गौर एक और फिल्म का मुहूर्त करने जा रहे हैं, यह फिल्म बहुत बड़े बजट की होगी। इसकी शूटिंग मुंबई तथा भारत के विभिन्न स्थानों और विदेशों में भी की जाएगी।
रिपोर्ट-शिवकुमार राजपूत।