समाज के गौरव को सम्मान और प्रतिभावानों को प्रोत्साहन,के साथ पल्लीवाल जैन मेला संपन्न।

                    

− अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा मेला में मनाया गया क्षमावाणी पर्व और लगा वृहद रक्तदान शिविर भी।

− पल्लीवाल जैन समाज के आईएएस,पीसीएस सहित किया वैज्ञानिक सम्मानित, 201 दीपों से हुई भव्य आरती। 

 हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सही मायने में वही समाज उन्नति कर सकता है जिसके युवा समाज सेवा के साथ स्वयं को देश सेवा के लिए समर्पित करें। वर्तमान पीढ़ी के लिए आदर्श बनने वाले पल्लीवाल जैन समाज के आधा दर्जन युवाओं को सम्मानित करते हुए अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा का पल्लीवाल जैन मेला संपन्न हुआ। 

सोमवार को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा भवन पर आयोजित मेले का आरंभ विमलेश और उषा जैन( मारसंस) ने ध्वजारोहण के साथ किया। मुख्य अतिथि शिखर चंद्र जैन सिंघई (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) डा. जितेंद्र जैन (पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री), महेश जैन (राष्ट्रीय महामंत्री) और विशिष्ट अतिथि आरसी जैन (पूर्व आईएएस), राजीव रतन जैन, सुनील जैन( ठेकेदार), थे। खेल कूद प्रतियोगता और रक्तदान शिविर का उद्घघाटन प्रमोद जैन, विजय जैन और धर्मेंद्र जैन, महावीर प्रसाद जैन ने किया। श्रीजी चित्र का अनावरण राजकुमार, विमल जैन (विशंभर नाथ) व दीप प्रज्वलन सौरभ जैन शास्त्री ने किया। मंगलाचरण के बाद साेमा जैन, रेखा जैन ने पर्यूषण पर्व में दस दिनों तक उपवास रख पुर्ण्याजन करने वाले व्रतियों का सम्मान किया। 75 वर्ष से ऊपर के वृद्धिजनों का भी समाज के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंत्री प्रमेंद्र जैन ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने के लिए महासभा द्वारा प्रेरणादायी कार्य वर्षभर किये जाते रहेंगे। 

करीब 70 मेधावी छात्र− छात्राओं को प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान विशाल, दीपक जैन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, शिखर चंद्र, मनोज जैन के द्वारा समाज गौरव सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। जिसमें पल्लीवाल जैन समाज के पीके जैन(उप निदेशक एआरसीआई, हैदराबाद), भाजपा पार्षद राकेश जैन व डॉक्टर, सीए आदि काे सम्मानित किया गया।

उसके उपरांत 201 दीपों से भव्य आरती संगीत के साथ समारोह को भव्यता दी। जिसका उद्घाटन जितेंद्र जैन, रचना जैन ने किया। अध्यक्ष रबींद्र कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शाखा मंत्री प्रमेंद्र जैन द्वारा किया गया।

विज्ञान और कंप्यूटर साइंस को एक न समझें: डॉ.पीके जैन।

भारतीय अंतरिक्ष अभियान आदित्य एल 1 से जुड़े डॉ पीके जैन(उप निदेशक एआरसीआई, हैदराबाद) ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंप्यूटर साइंस और विज्ञान के भेद को समझें। विज्ञान हमें शोध करना सिखाता है। 

सिस्टम इनकम टैक्स दिल्ली से आए सौरभ जैन ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये आवश्यक नहीं कि 18 या 20 घंटे पढ़ाई की जाए। गंभीरता से की गई दो घंटे की पढ़ाई भी सफल कर सकती है। 

 इनके नाम रहा समाज गौरव का सम्मान।

आईएएस गार्गी जैन, आईआरएस धीरज जैन, सौरभ जैन, वैज्ञानिक डॉ पीके जैन, वैज्ञानिक आदर्श जैन, आरपीएस पारस जैन, आरपीएस अंकित, राजेश जैन, संदीप जैन, अजय जैन, डॉ अभिषेक, डॉ शैलेंद्र, डॉ अतुल, डॉ रोहित, सीए रिषभ, सीए ओजस्वी, डॉ अपूर्वा, डॉ प्रीति, डॉ निधि। 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध।

समारोह में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ वीरेंद्र कुमार दीपक जैन ने किया। विविध प्रस्तुतियाें के मध्य हेमंत जैन ने खेलकूद प्रतियोगिता के एवं अनिल कुमार, राकेश जैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरित किये। 

 इन्होंने संभालीं व्यवस्था।

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ तपेश जैन, संयुक्त मंत्री राहुल, संगठन मंत्री राहुल जैन, कार्यकारिणी सदस्य रेखा जैन, विमल जैन,अलका जैन, सुनील, मनीष, अरुण, सिद्धार्थ, निर्मल, अरविंद, राजीव, भूषण, सौरभ, अमित, मनीष, ऋषि,आलोक,मुकेश, डा यतेंद्र, नितेश, दीपक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था अमिता, दीप्ति, चंचल, रुचि,सपना, सीमा, रचना, दीप्ती आदि ने संभाली। 

 ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित।

कार्यक्रम में शिखर चंद्र जैन, डॉ जितेंद्र जैन, राष्ट्रीय महामंत्री महेश जैन, सह मंत्री पवन चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी जैन, पूर्व महामंत्री राजीव रतन जैन, उपाध्यक्ष चौ तपेश जैन, संयुक्त मंत्री राहुल जैन, संगठन मंत्री राहुल जैन, कार्यकारिणी सदस्य विमल जैन, राकेश जैन बजाज, रेखा जैन, अलका जैन, परिषद महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, पार्षद राकेश जैन, पूर्व डिप्टी मेयर अशोक जैन, शाखा अध्यक्ष रविंद्र जैन मंत्री प्रमेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, अरुण जैन, दीपक जैन, अरविंद जैन, ऋषि जैन, विशाल जैन, आलोक, सचिन, मुकेश, प्रवीन, शुभम, सौरभ, अमित, अंकुश, मनीष  लवली, वीरेंद्र, सुरेंद्र, निर्मल, अनिल बजाज, प्रमोद, महिला मंडल अध्यक्ष सपना जैन, वंदना जैन, अमित जैन,चंचल जैन,सीमा जैन,रचना जैन, दीप्ति जैन, साक्षी जैन आदि उपस्थित रहे।