महाराष्ट्र (बालक वर्ग ) और कर्नाटक (बालिका वर्ग )ने जीता,राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक।

                      

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 के प्रांगण में चल रहे, चार दिवसीय राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आज आख़िरी दिन है। इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल (अंडर-14 बालक /बालिका वर्ग )टूर्नामेंट का समापन बड़े की शानदार ढंग से किया गया। समापन में प्रतियोगिताओं के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 अलग-अलग गानों पर छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी, जिसमें भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत हो रही थी।

 इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में     

 विद्यालय के चेयरमैन Rt. Revd.डॉ. पी०पी० हबिल (विशप डायसिस आगरा ) Rev. अविनाश चंद ( सेक्रेटरी डी०ई०बी०) , Rev. राजीव चंद (ए०डी०टी०ए०), डॉ० एस. पी. सिंह ( प्रधानाचार्य जॉन्स कॉलेज आगरा), पास्टर विन्यमिन दास,

मिस पूनम बैनर्जी (प्रधानाचार्य सेंट पॉल चर्च स्कूल सिकंदरा )

, श्रीमती सीमा सपरू( प्रधानाचार्य हेरिटेज स्कूल कलकत्ता) तथा अन्य गणमान्य विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  माननीय आशीष पॉल हबिल ने  प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं ।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से फुटबॉल खेल का स्तर उच्चतर होता जा रहा है । कई युवा लड़के लड़कियां इस खेल को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन एवं एकाग्रता में वृद्धि होती है। इस तरह के टूर्नामेंट के होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने बालक/बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रशिक्षण की सराहना की।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने फाइनल में पहुंचीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मार कर मैच की शुरुआत की।

टूर्नामेंट के आख़िरी दिन तीन मैच खेले गए । जिसमें सबसे पहला मैच तीसरे स्थान के लिए अंडर 14 बालिका वर्ग तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच खेला गया । जिसमें महाराष्ट्र 8-0 विजयी बना । सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।

दूसरा मैच (बालिका वर्ग )नॉर्थइंडिया और कर्नाटका के मध्य हुआ जिसमें कर्नाटका ने 7-0 से गोल कर इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-14 बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्तुति योग्य रहा। नॉर्थइंडिया ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया।

तीसरा मैच (बालक वर्ग ) नॉर्थइंडिया और महाराष्ट्र के बीच हुआ जिसमें महाराष्ट्र ने 4-1 गोल करके रजत पदक प्राप्तकर सेंट जॉर्जिस यूनिट-2 के प्रांगण  में अपनी विजय पताका फहरायी है।वहीं दूसरी और नॉर्थ इंडिया ने रजत पदक हासिल किया ।

प्रतियोगिता के पश्चात विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। 

विद्यालय प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा दोनों टीमों को स्वर्ण पदक और रजत पदक देकर सम्मानित किया गया।

दोनों मैचों के तदुपरांत पुरस्कार वितरण किया गया।

इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बड़े हर्ष के साथ यह बताया कि अपने विद्यालय सेन्ट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2  की दो छात्राओं अनुष्का और रायना का चयन एस० जी०एफ०आई० के लिए किया गया है,यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है ।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय आशीष पॉल हाबिल द्वारा दिया गया। उन्होंने इस समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना के साथ-साथ सभी आगंतुकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में रैफ़री टीम के तहत सतीश चंद्र, दीपक रावत, मिलन छैत्री, गोपाल जोशी, अनीश छैत्री, ओम थापा,  सागर थापा और अभिरुचि प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में उपस्थित रहे। सभी टीमों का नेतृत्व विद्यालय के पी०टी०आई० श्रीमती प्रतिभा रावत जैन,श्रीमान संजीव कपूर एवं निशा नेगी के मार्गदर्शन में हुआ ।

इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में वंदना ओबरॉय,बाबर हसन ,सौरभ लाल, कीथ क्लेरेंस,अमित सक्सेना एवं हितेन कुलश्रेष्ठ ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन माला गुप्ता , सुंगधा शर्मा ,आरिफ़ा और रचना राणा के द्वारा किया गया ।

इन सभी प्रतिभागियों के अंदर नई ऊर्जा का संचार करते हुए इस चार दिवसीय राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सहर्ष सम्पन्न हुआ।