सेंट एण्डूज स्कूल बरौली अहीर के 18 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:सेंट एण्डूज स्कूल बरौली अहीर के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में 18वाँ वार्षिकोत्सव पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में आगमन पर अतिथियों का तिलक तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया व उन्हें पौधे भेंट किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. सोम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय कवि, विशिष्ट अतिथि डॉ. मधुरिमा शर्मा, हिन्दी विभागाध्यक्ष, सेंट जोंस कॉलेज आगरा, विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा, एम.डी. सी.ए. अपूर्वा शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की एम.डी. सी.ए.अपूर्वा शर्मा ने पधारे हुए सभी विशिष्टजनों का शाब्दिक स्वागत किया।

विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों से सुज्ज्ति बैंड की मधुर ध्वनि के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय के छात्र-छात्रा खदीजा आसिफ, मेघा सेंगर, अंशिका गोस्वामी, शरन्या श्रीवास्तव, जय चौधरी तथा राशि तिवारी द्वारा प्रस्तुत की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं, बेटियाँ भी बनेंगी बड़ी अफसर, दयालुता का प्रतिफल, सिन्ड्रैला की कहानी तथा चंद्रयान-3 पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर भावपूर्ण संदेश दिया। विद्यालय के सात चमकते सितारों व मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर एण्डूज एंथम का भी शुभारंभ किया गया। 

विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. सोम ठाकुर ने कहा कि मैं अमेरिका के केनेडी हॉल में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था लेकिन आज इन नन्हें-मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर मेरा मन कहता है कि वैसे सैकड़ों कार्यक्रमों को इस कार्यक्रम पर नौछावर किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. मधुरिमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये संचालन को उच्च कोटि का बताया। उन्होंने कहा कि मैंने 35 वर्षाें तक सेन्ट जोन्स डिग्री कॉलेज में अध्यापन का कार्य किया है लेकिन आज का कार्यक्रम उन 35 वर्षाें के अनुभवों से भी ज्यादा प्रभावशाली है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं अमन कौर, उर्वशी श्रीवास्तव, रूथ रॉड्रिक्स, असरा फातिमा, प्रिया भाटिया, रिदा खान के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों - अंजली वित्थरिया, सान्या वित्थरिया, परी कटारा, पायल सिंह, गौरांश, श्रेयांश, आयसा, रिद्धी, पलक, आराध्या, मनित, शौर्या, कबीर, यशस्वी, जुबिया द्वारा किया गया। समारोह की सारी व्यवस्थाएं प्राचार्या साहिबा खान व बी.डी. दुबे के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडिट्स द्वारा सॅभाली गईं। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बहुमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

अंत में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या रीटा रॉय ने सभागार में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।