संजय काला के भजनों पर झूमें भक्त,सदर बाजार में सजा मां भगवती का विशाल दरबार


− यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग से सदर बाजार कमेटी द्वारा किया गया आयोजन।

− छठवें मां भगवती विशाल देवी जागरण में उमड़ा आस्था का सैलाब, फौजियों ने भी लगाए जयकारे। 

 हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। कैला खोलो झंझन किवाड़…अंगना में आयी कैला मां….कैला रानी जगत कल्यानी…जैसे भजनों की लड़ी जब टी सीरीज फेम गायक संजय काला ने लगाई तो भक्तों ने भी संग संग जयकारों की झड़ियां लगा दीं।

 सदर बाजार में सजे छठवें मां भगवती विशाल देवी जागरण में आस्था और उत्साह का संगम देर रात तक चलता रहा। 

शनिवार को यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के सहयोग से सदर बाजार कमेटी द्वारा छठवां मां भगवती विशाल देवी जागरण आयोजित किया गया। भव्य मंच पर सजा माता का दरबार हर भक्त के लिए आकर्षण का केंद्र था। माता के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर जागरण आरंभ हुआ। सर्वप्रथम गौरी नंदन गणेश की वंदना और मां सरस्वती का आह्वान किया गया।  

भजन गायक संध्या शाक्या,आंशू वेदी, सचिन मनचंदा के साथ सरदार दलजीत सिंह ने माता के भजनों को स्वर दिए। भक्तों का इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब मंच पर टी सीरीज फेम संजय काला ने उपस्थित हो माता के जयकारे लगवाए और अपने सुप्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक भक्त जय माता दी के जयकारे लगाते रहे। भजनों की श्रंखला के मध्य दिल्ली के कलाकारों की राम दरबार और बलरंगबली हनुमानजी की झांकी विशेष आकर्षक रही। इसके साथ ही मां काली, महाकाल, मयूर नृत्य आदि की झांकियाें ने मंत्र मुग्ध कर दिया। 

आयोजन की व्यवस्था कार्यक्रम संयोजक कमलप्रीत सिंह (शैंकी), डॉ.संदीप मनोचा,डॉ.अशाेक सेठी, प्रवीन अग्रवाल, दलजीत सिंह,सोनू शर्मा, विमल सोलंकी, प्रेमचंद्र गुप्ता, बौनी महाजन, प्रिंस, नारायन राठी, नवीन, वीरेंद्र, कन्हैया अग्रवाल,अमर आदि ने संभाली।