अप्सा एथलेटिक्स मीट के अंतर्गत ट्रैक एंड फील्ड का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल,आगरा में।

 


न हारना ज़रूरी है, न जीतना ज़रूरी है।

जीवन एक खेल है जिसे खेलना ज़रूरी है।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आज के विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं। विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा भावनात्मक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हों, इसी उद्देश्य में सतत् प्रयत्नशील अप्सा (एसोसिएशन ऑफ प्रोगेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा) द्वारा पहली बार अप्सा एथलेटिक्स मीट के अंतर्गत ट्रैक एंड फील्ड का आयोजन  प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल,आगरा 

में किया गया, जिसमें 36 विद्यालयों के 577 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन  28 नवंबर, 2023 को विद्यालय में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।

डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा ऊर्जा तथा स्फूर्ति की प्रतीकात्मक मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की गई। तत्पश्चात प्रभारी क्रीड़ा शिक्षक नरेंद्र कुशवाह ने प्रेम, सौहार्द, भाईचारे तथा खेल की भावना के विकास हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा फॉर्मेशन डांस का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इस एथलेटिक मीट में छात्रों द्वारा जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉर्ट पुट, लॉन्ग पुट के साथ ही विभिन्न रेसों में प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का भरसक प्रयास किया।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि अप्सा के अंतर्गत ट्रैक एंड फील्ड पहली बार शुरू किया गया है, जिसके बेहतरीन परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेल जीवन में अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि प्रसन्न रहने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए खेलना आवश्यक है। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाइयांँ दीं।


समस्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथिगण द्वारा लगभग 150 स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर  सैंट फ्रांसिस से श्रेष्ठा (बालिका वर्ग) व सनशाइन स्कूल से प्रवीन कुमार (बालक वर्ग ) को बैस्ट एथलीट 2023 की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका डिम्पी महेंद्रु व रूपाली शर्मा द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. जी.एस. राणा, सुनीता गुप्ता, त्रिलोक सिंह राणा, फादर जेसुराज भास्कर, शुभि दयाल, निधि गुप्ता, अनिमेष दयाल, रवि नारंग, अपूर्वा शर्मा, दीपक गुप्ता, रश्मि मलान, विशाल सिंह, अनीता राणा, विनय गुप्ता, सुनीता शर्मा, सुमित उपाध्याय, मनोज बल, अभिषेक गर्ग, आर.के. सचदेवा, फादर डोल्फस, नीरज अग्रवाल, अरविंद श्रीवास्तव, समन्वयक संजय शर्मा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में प्रभारी क्रीड़ा प्रशिक्षक नरेंद्र,अभि,गयासुद्दीन,अर्पणा, बबिता, डॉ. सुनीता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।