हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
मथुरा(गोवर्धन)। गीता जयंती (मोक्षदा एकादशी) के शुभ अवसर पर,इस्कॉन भागवत महाविद्यालय, (वैदिक अध्ययन का कॉलेज), जो गोवर्धन में स्थित है, ने छात्रों को 100 से अधिक मुफ्त भगवद गीता वितरित कीं।
यह कार्यक्रम कृष्णाश्रय गुरुकुल सेडी (कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान), जतीपुरा,गोवर्धन श्रीमान राम मोहन लवानिया जी के द्वारा आयोजित किया गया था I जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने सक्रिय और उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर भगवद-गीता पर आधारित मन प्रबंधन और आदतों की शक्ति पर एक संक्षिप्त व्याख्यान पर चर्चा की गई,साथ ही प्रश्न और उत्तर सत्र,
ब्रह्मचारी प्रेमसिंधु गौरंगा दास,एम.ए. (इतिहास), (एम.ए.) धर्मशास्त्र), (पीएचडी), सह-संस्थापक, इस्कॉन भागवत महाविद्यालय के द्वारा लिया गया। सभी छात्र,प्रबंधन कर्मचारी भगवद गीता की प्रति पाकर खुश हुए और प्रतिदिन पढ़ने और अपने जीवन को उपयोगी और सफल बनाने का वादा किया।