अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत सेंट सीएफ एंड्रयूज में छात्रों,सीनियर-जूनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा । 22 दिसंबर अप्सा फिएस्टा  2023 के अंतर्गत सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल हाथरस रोड पर छात्रों की सीनियर व जूनियर वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।

 प्रतियोगिता का उद्धघाटन एंड्रयूज ग्रुप के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ.गिरधर शर्मा ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा दी। खेले गए रोमांचक मैचों में जूनियर वर्ग के अंतर्गत मांगलिक शिक्षा केंद्र ,सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा ,कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल तथा सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल ने सेमी फाइनल में जगह बनाई। सीनियर वर्ग में सचदेवा मिलेनियम पब्लिक स्कूल,भारतीय बiल विद्या मंदिर, सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल व कर्नल ब्राइटलैंड ने सेमी फाइनल में स्थान प्राप्त किया। 

जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मैच में सेंट फ्रांसिस ने मांगलिक शिक्षा केंद्र को और  सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल ने कर्नल ब्राइटलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई । सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल में सेंट सी.एफ. एंड्रयूज ,कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल को और भारतीय विद्या मंदिर ने सचदेवा मिलेनियम स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनाई । जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में सेंट फ्रांसिस , सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल को 21-20 से हराकर विजेता बना । सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में सेंट सी.एफ.एंड्रयूज स्कूल ने भारतीय बल विद्या मंदिर को 18-5 के बड़े अंतर से पराजित करके खो-खो में अपना दबदबा कायम रखा। जूनियर और सीनियर बालक वर्ग के तीसरे स्थान पर क्रमशःमांगलिक शिक्षा केंद्र और कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल रहे।

 प्रतियोगिता मे अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशिल गुप्ता,सचिव डॉ.गिरधर शर्मा व एंड्रयूज स्कूल के प्रबन्ध निदेशक प्रांजल शर्मा व श्रीमती अपूर्वा शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.सुनील उपाध्याय ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया व उपप्रधानाचार्या श्रीमती रीनू त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उदय प्रताप सिंह ,नरेंद्र शुक्ला , मनोज शर्मा ,विवेक शर्मा, शिवम् गुप्ता, निशिमा अरोरा व बरखा अग्निहोत्री की विशेष उपस्थिति  रही ।