सत्यमेव जयते ट्रस्ट को ओर से कैदियों को दिए गए,250 जोड़ी गर्म कपडे़



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: जिला जेल में सजा काट रहे अभावग्रस्त कैदियों को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवी दिनेश चंद्र अग्रवाल फाउंडेशन,पारस अग्रवाल,अंशुमन बावरी तथा एस.के. मेहरा जी  के सहयोग से  सत्यमेव जयते ट्रस्ट की ओर से आज गुरुवार को 250 जोड़ी वूलन  कपड़े ( बनियान व पजामा) जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा की मौजूदगी में वितरित किये गये। गर्म कपड़े पाकर कैदियों के चेहरों मुस्कान झलक उठी।

कैदियों द्वारा अखबारी कागज तथा प्लास्टिक से तैयार किये जा रहे प्रोडक्ट तथा जूते आदि बनाना,जेल प्रशासन की सोच की तारीफ की। कैदियों ने अपराधिक प्रवृत्ति छोड़ने का संकल्प लिया। गौतम सेठ ने वूलन कपडे़ के सभी सहयोगियों के प्रति आभार वयक्त किया। इस मौके पर जेलर नागेश सिंह व बी.के.गौतम,अमित जैन,बी.एस.पाण्डे तथा सत्यमेव जयते के मुख्य ट्रस्टी संतोष शर्मा,रवि बंसल,रवींद्र अग्रवाल,अनिल जैन,नंदकिशोर गोयल ,रिषी मित्तल,जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।

 रिपोर्ट- असलम सलीमी।