सेन्ट एन्ड्रूज प्रीमियर स्कूल में मनाया गया,5वाँ वार्षिकोत्सव

 


देखा जग सारा,पर सबसे अच्छा देश हमारा।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:17 दिसम्बर,सेन्ट एन्ड्रूज प्रीमियर स्कूल में रविवार को रंगा-रंग प्रस्तुतियाँ तथा पुरस्कार वितरण का वार्षिक कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास तथा भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. सुकन्या शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष दिगम्बर सिंह धाकरे, विशिष्ट अतिथि नूतन अग्रवाल, सी.एम.डी.-डॉ.गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रांजल शर्मा,अपूर्वा शर्मा,ओशिन शर्मा,अमृत गिल,सुरीति माथुर व मनोज शर्मा ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथि देवो भवः की परम्परा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के एम.डी.शिवांजल शर्मा द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का शाब्दिक स्वागत किया। मंच संचालन विद्यालय की छात्रा ओमिका,आबिरा,इप्शिता व सिद्रा द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुकन्या शर्मा ने अपने उदबोधन में छात्रों को पांच सूत्र वाक्य बताये,जिनके पोषण से लक्ष्य प्राप्ति संभव है।कार्यक्रम अध्यक्ष दिगंबर सिंह धाकरे ने विद्यालय के संस्थापक डॉ.राम अवतार शर्मा जी का स्मरण करते हुए बताया कि उनका परिवार व विद्यालय परिवार उनके मार्ग दर्शन को एक आयाम देने का कार्य   कर रहे हैं।  विशिष्ट अतिथि नूतन अग्रवाल ने रोचक काव्य संस्मरण सुनाते हुए बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

प्राचार्या श्रीमती इन्दुबाला त्रिखा व शिक्षिका बसुन्धरा द्वारा विद्यालय की सचित्र वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से सभी गतिविधियों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए बताया  कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित किये जाने के पीछे एक मात्र हमारा उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को खोज कर बाहर लाना है,जो कि शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के समावेश से ही संभव है।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रारंभ गणेश वंदना, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, डान्स अराउंड दि वर्ड, ग्लोबल रैम्प वाक, शिव तान्डव आदि मनोहारी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष रूप से सराहे गये । छात्र-छात्राओं ने भारत के विभिन्न देशों की भाषा व वेशभूषा द्वारा अनेकता में एकता के प्रभावशाली भाव प्रकट कर सभा में उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्यांतरों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्षा,नेहा, अर्चना,दीपिका,आत्रा, अंजली, अनंत, निशांत, ज्योति, धर्मेन्द्र, निशा, सीमा, मधु, सुमेधा, रिचा, अंशिका, नीलम, दिव्या, काजल, सिमरन, अनमोल, प्रीति, मनीषा, प्रिया, पूजा, शिल्पी, शालिनी, आकांक्षा, पारूल, अंशु, तनिष्का एवं मानसी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।