देशभर के युवा शूटर उतरे मैदान में, दिखाई प्रतिभा
रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की फाइनल प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में युवा प्रतिभागियों ने अपना जोश दिखाया। 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, बालूगंज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से आए शूटर ने लक्ष्य पर निशाना साधकर अपनी कौशल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर और सीनियर गर्ल्स और बॉयज ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर फाइनल में खिताब हासिल किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से आए 120 प्रतिभागी बच्चे और 40 एनसीसी कैडेट्स ने अपनी निशानेबाजी प्रतिभा का का प्रदर्शन किया है। फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है। प्रतिभागी ओडिशा, नागालैंड, लखनऊ, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, प्रयागराज और उत्तराखंड सहित सात राज्यों से पहुंचे हैं। उन्होंने कहा इस
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसी गुणों को प्रोत्साहित करते हुए निशानेबाजी को खेल के रूप में लोकप्रिय बनाना है।
प्रतियोगिता में आयुष गर्ग (भवानी गन हाउस), प्रमोद पॉल (ट्रांजेक्ट्रान), साइमन शरीफ (इंडियन शूटिंग डॉट कॉम) तथा राजेश कुमार (एयर सॉफ्ट गन इंडिया), भवतेज (कायसर) का विशेष रूप से सहयोग है। मैदान में प्रतिभागियों का जोश और लक्ष्यभेदी दृढ़ता देखने लायक थी।
प्रतियोगिता का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ।
यह रहे विजेता :
जूनियर विंग गर्ल्स -
दिव्याना विज 5x
खुशी 208 1x
वैष्णवी 207 4x
बॉयज अंडर 18 विजेता :
यजत 235
वेद आर्य 224
अद्विक 219
गर्ल्स सीनियर विंग :
क्यूशिका 472 14x
मानसी 435 7x
इसरा 404 3x
सीनियर बॉयज :
जेनुअल 474 14x
वंश 473 11x
मधुकर यादव 469 14x