उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत:जिलाध्यक्ष,पार्षद मुरारीलाल गोयल




- स्वर्ण जयंती वर्ष में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मनाया जाएगा 'ग्राहक जागरण पखवाड़ा'।

- रैली,गोष्ठी,पत्रक वितरण व सभाएं कर ग्राहक पंचायत करेगा ग्राहकों को जागरूक।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:10 दिसम्बर,उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, उपभोक्ता कानूनों की जानकारी देने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आगरा द्वारा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस संबंध में रविवार को सुल्तानगंज पुलिया स्थित जिला कार्यालय सेवा भवन पर जिलाध्यक्ष श्री मुरारी लाल गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रान्त अध्यक्ष श्री वीके अग्रवाल की उपस्थिति रही।

ब्रज प्रान्त अध्यक्ष श्री वीके अग्रवाल ने कहा कि ग्राहक पंचायत संगठन सन् 1974 से ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिये कार्य कर रही है। इस संगठन को 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इस उपलक्ष्य में संगठन द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष ग्राहकों को जागरूक करने के कार्यक्रम किये जाऐंगे।

जिलाध्यक्ष व पार्षद श्री मुरारी लाल गोयल 'पेन्ट' ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उद्देश्य स्वस्थ और श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। ग्राहक अधिकारों की रक्षा उनकी संतुष्टि ही इसका लक्ष्य है। इसी कड़ी जिला इकाई जागरा द्वारा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत ग्राहकों को जागरूक करने के लिये ग्राहक जागरूकता रैली, सभाएं, मेडिकल कैंप, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, स्वच्छता अभियान, पत्रक वितरण, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठी, जन सुविधा कैम्प के द्वारा विधवा पेंशन,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि बनवाने के कैम्प लगाये जाऐंगे। 

बैठक में अमित ग्वाला पूर्व पार्षद,राम प्रकाश जिन्दल, सुमन गोयल, प्रदीप लूथरा, हरिओम गोयल,सतेंद्र पाठक, इन्द्र भूषण कुलश्रेष्ठ, जवाहर लाल सिंघल, शिवराम सिंघल, अंजू दयालानी, डॉ. मनिन्दर कौर, आशा अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल,अर्जुन शर्मा आदि की उपस्थिति रही।