स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय - फिरोजाबाद द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित



फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम एमबीबीएस बैच।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

फिरोजाबाद: 23 दिसंबर,स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा एनएमसी मानकों के अनुरूप,फैमिली एडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत,ग्राम वजीरपुर जेहरपुर के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

 कैंप का आयोजन डॉक्टर(प्रो.) बलबीर सिंह,प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में डॉ. मुकेश शर्मा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया,जिसमें डॉक्टर अनिल पांडेय ईएनटी विभाग, डॉ.दिव्या चौधरी प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, डॉ.भूपेंद्र कुमार सामान्य मेडिसिन विभाग,डॉक्टर देवेंद्र कुमार कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,डॉक्टर नितिन तिवारी कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,डॉक्टर भूमिका भट्ट कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,डॉक्टर राजेंद्र अस्थि रोग विभाग,डॉक्टर दीप्ति चर्म रोग विभाग एवं डॉक्टर विक्रांत नेत्र रोग विभाग आदि ने 105 मरीजों का परीक्षण किया। 

 हेल्थ कैंप के दौरान एमबीबीएस छात्र- छात्राओं के साथ-साथ श्री राम - खिलाड़ी वर्मा पूर्व चीफ इंजीनियर रक्षा मंत्रालय, श्री जगदीश प्रसाद ग्राम प्रधान, श्री निरोत्तम सिंह पूर्व प्रधान, श्री राजेश कुमार प्रधानाचार्य,श्रीमती मिथिलेश कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

दरअसल आगरा के इंजी.राम खिलाड़ी वर्मा,जो इसी गांव के निवासी हैं,उनके प्रयासों से यहां चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। वे जनहित के सेवा कार्यो में हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सकों का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।