प्रदेश का पहला निर्यात सम्मेलन,दि.8 से,आगरा कर रहा मेजबानी,जुटेंगे 600 से अधिक निर्यातक



− दो दिवसीय एक्सपोर्ट सिम्पोजियम 2024 (निर्यात सम्मेलन) 8 तारीख से होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में 

− 12 सत्रों में होगा आयोजन, आगरा और अलीगढ़ मंडल सहित मथुरा, फिरोजाबाद व अन्य शहरों के निर्यात आएंगे

− औद्योगिक विकास,निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री, एमएसएमई मंत्री, आईटीएस, ज्वॉइंट डीजीएफटी, एक्सपोर्ट कमिश्नर एंड एडिशनल चीफ सेक्रेट्री भी होंगे आयोजन में शामिल 

− हर उद्याेग में निर्यात प्रोत्साहन की मिलेगी जानकारी, सरकारी योजना और नीतियों पर चर्चा के साथ समस्या समाधान भी 

− लोकल फार ग्लोबल के सपने को साकार करने प्रदेश के उद्यमी एक मंच पर करेंगे निर्यात प्रोत्साहन को विशेष मंथन 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। आगरा शहर एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाने के उद्देश्य का आगाज होगा एक्सपोर्ट सिम्पोजियम 2024( निर्यात सम्मेलन) का। प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय सम्मेलन में आगरा,अलीगढ़ मंडल सहित मथुरा, फिरोजाबाद व आस पास के शहरों के स्थापित और नये निर्यातक जुटेंगे। जिनकी संख्या 600 से अधिक होने की संभावना है। 

सोमवार और मंगलवार को आगरा में पंख लगेंगे उद्योग में निर्यात को। फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में दो दिवसीय निर्यात सम्मेलन का शुभारंभ दि.8 से सुबह 11ः30 बजे होगा।

 आयोजन समिति के चैयरमेन पूरन डावर ने बताया कि निर्यात सम्मेलन में एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग,मसाला उद्योग, लेदर एवं फुटवियर, दरी एवं कारपेट, हैंडक्राफ्ट एवं स्टोनक्राफ्ट, आटोमोबाइल एवं आटोपार्ट्स, सीड आयल, ग्लास वर्क, डेरी, रत्न एवं आभूषण, ताला उद्योग, मेडिकल इक्युपमेंट एवं फार्मा, बाथवेयर एवं सेनेटरी, एपिरल्स, स्टील एवं फाउंड्री आदि दर्जनों उद्योग के निर्यात प्रोत्साहन पर दिग्गजों द्वारा मार्गदर्शन एवं समस्या के समाधन पर चर्चा होगी। 

कॉर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन राजेश गोयल ने बताया कि निर्यात सम्मेलन में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी”, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, आईटीएस, ज्वॉइंट डीजीएफटी(डायरेक्टर जनरल फारेन ट्रेड) अमित कुमार, प्रदेश सरकार के एक्सपोर्ट कमिश्नर एंड एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अमित माेहन प्रसाद सहित प्रदेश सरकार एवं निर्यात विभाग से संबंधित अधिकारी सम्मेलन में मार्गदर्शन देंगे।  

एडवाइजरी कमेटी के चैयरमेन किशाेर खन्ना ने बताया कि आयोजन में विशेषज्ञों द्वारा बहुत ही गंभीरता के साथ भारत एवं उत्तर प्रदेश के निर्यात उद्योगों के विकास से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी।

प्रोग्राम मैनेजमेंट कमेटी के चैयरमेन विजय गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय निर्यात उद्योगों के विकास की सम्भावनाओं पर परिचर्चा करना है। 

प्रोग्राम कन्वीनर मनीष अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों एवं संगठन के प्रतिनिधि,वरिष्ठ उद्यमी एवं सरकार के विभागीय प्रतिनिधि भाग लेंगे और भारतीय निर्यात के सुव्यवस्थित विकास और उत्थान एवं सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के साथ चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त निर्यातक उद्योगपति, व्यापारी, सामजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय चिंतक एवं नए एंटरप्रेन्योर भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। 

आयोजन समिति की ओर से सरकारी प्रतिनिधियों को विभिन्न उद्योगों की समस्या एवं मांगों के साथ समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जिन्हें बिंदुवार पहले ही तैयार कर लिया गया है। 

दो दिवसीय आयोजन में रहेगा विशेष 

प्रथम दिवस:

प्रातः 11:30 बजे− शुभारंभ

दोपहर 12:30 बजे− ग्लोबल मार्केट ट्रेंड पर चर्चा

दोपहर 02:30 बजे− लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट

दोपहर 03ः00 बजे− सरकार की योजना एवं नीतियां

सायं 04:00 बजे− निर्यात के बाजार में कैसे करें प्रवेश, घरेलू उत्पाद और स्टार्ट अप करने वाले उद्यमियों के लिए 

सायं 04: 30 बजे− मार्केट रिसर्च और इंटेलिजेंस पर चर्चा 

सायं 05ः00 बजे− विश्व बाजार में अपनी धाक जमाने वाले दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे।

द्वितीय दिवस: 

प्रातः 11ः00 बजे− उद्घाटन सत्र 

दाेपहर 12ः30 बजे− एक्सपोर्ट फाइनेंनसिंग

दोपहर 02ः30 बजे− ट्रेड पॉलिसी एंड रेगुलेशन, 

निर्यात पर जीएसटी, 

दोपहर 03ः30 बजे− रिस्क मैनेजमेंट एंड क्लेम

सायं 04ः00 बजे− साइबर सिक्योरिटी, ई− कॉमर्स और डिजिटल ट्रेड पर चर्चा

सायं 4ः30 बजे− निर्यात में स्थिरता विषय पर परिचर्चा और समापन

नये उद्यमियों की राह होगी आसान:

निर्यात सम्मेलन में नये उद्यमी जो अपने उत्पाद को ग्लोबल पहचान के साथ ग्लोबल बाजार में ले जाना चाहते हैं उनका मार्ग भी अनुभवी उद्यमियों द्वारा प्रशस्त किया जाएगा। घरेलू उद्योग और स्टार्टअप करने वाले उद्यमी सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर सकेंगे। एसबीआई द्वारा नये निर्यातकों के मार्गदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाया जाएगा। 

आयोजन में एक दर्जन से अधिक औद्योगिक संगठन कर रहे सहयोग− 

उप्र सरकार का उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग,  भारत सरकार का एमएसएमई मंत्रालय,समिट इंडिया, लघु उद्याेग भारती, नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, सबमिट इंडिया, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, आईसीएआई, आईएमए, रावी इवेंट, आगरा रेडिमेड गार्मेंट संगठन, आगरा ब्रुश इंडस्ट्री, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, आगरा सर्राफा एसोसिएशन, आगरा स्वीट मैनुफेक्चर एसोसिएशन, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, आगरा आयरन फाउंडर एसोसिएशन, फैक्ट्री आनर्स एसोसिएशन, एफमेक, फेडरेशन आफ कोल्ड स्टोरेज, सीएफपीआईए, यूपी वैडिंग इंडस्ट्री और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोटर्स एसोसिएशन, एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECGC) आयोजन में सहयोग कर रही हैं।