वेदरत्न बने उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष एवं महिला इकाई पद्मावती के हवाले।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
लख़नऊ। कायस्थ संघ अंतराष्ट्रीय के न्यास अध्यक्ष दिनेश खरे ने संगठन को विस्तार देते हुए उड़ीसा में नई इकाई का गठन किया है। बीते सप्ताह उड़ीसा प्रवास के दौरान उन्होंने वहां पर संगठन का विस्तार कर वेदरत्न पटनायक को उड़ीसा का प्रदेश अध्यक्ष एवं पद्मावती को उड़ीसा का महिला इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री खरे ने इन दोनों की नियुक्ति करते हुए उम्मीद जताई की दोनों शीघ्र ही संघर्षशील लोगों का चयन कर मुख्य व महिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन करेंगे ताकि उड़ीसा में कायस्थ समाज को मजबूत कर उसे मुख्य धारा में जोड़ा जा सकें।