हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा।सिक्ख समाज की धार्मिक नुमानंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे 21 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारी के सन्दर्भ में एक प्रतिनिधि मंडल ने आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी जी से उनके ऑफ़िस मे मुलाकात की और उनसे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन से पूर्व सभी विभागों के साथ कलेक्टरी सभागार में होने वाली बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए निवेदन किया।जिससे समय से पूर्व सभी कार्य संपन्न हो सके।ज्ञातव्य है नगर कीर्तन इस बार भी गुरुद्वारा माईथान(एम डी जैन इंटर कॉलेज) के पास से घटिया, फुल्लट्टी,फुब्बारा, हींग की मंडी , मीरा हुसैनी चौराहा, कलक्ट्री फ्लाई ओवर, एम जी रोड ,छीपीटोला होकर गुरुद्वारा संत बाबा केहर सिंह पहुंचता है।
प्रतिनिधि मंडल मे प्रधान कंवल दीप सिंह,मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर, चेयरमैन परमात्मा सिंह,पाली सेठी,राजीव लवानिया एवम बालूगंज गुरूद्वारे के मिठ्ठू जी के साथ अजीत सिंह पहुंचे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।