महाराजा अग्रसेन भवन,लोहामंडी में आयोजित हुआ आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव
संस्थापक डॉ.सुनील उपाध्याय ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, माला पहनाकर हुआ स्वागत,आगे की रणनीति पर हुआ मंथन
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। आप्टा (आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन) कार्यकारिणी का मंडल स्तरीय द्विवार्षिक चुनाव लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। जिसमें डॉ.मोहित दीक्षित निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। आगरा शहर को दस जोन में विभिक्त कर 20 को-ऑर्डिनेटर का भी चुनाव किया गया। चुनाव में 70 प्राइवेट स्कूलों के संचालकों सहित 80 शिक्षक व 40 कोचिंग सेन्टरों ने भाग लिया। ऑनलाइन व ऑफलाइन लगभग 500 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का पर्योग किया। चुनाव स्थल पर 125 शिक्षक मौजूद रहे।
आप्टा के संस्थापक डॉ. सुनील उपाध्याय ने अध्यक्ष पर के दिए सर्वप्रथम डॉ. मोहित दीक्षित के नाम को प्रस्तावित किया,जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चुनाव मतदान द्वारा किया गया। सुनील उपाध्याय ने कहा कि संगठन की जरूरत इसलिए है कि अकेले शिक्षक की आवाज को नहीं सुना जाता। मोहित दीक्षित ने जिले के सभी कोचिंग सेंटरों को बीएसए में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सुविधा शुल्क की समस्या से तभी बच सकेंगे जब खुद को सही रखेंगे। इसलिए कोचिंग संचालक रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। आगरा शहर को 10 जोन में बांटते हुए 20 को-ऑर्डिनेटर का भी चुनाव किया गया, जो क्षेत्रीय शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के साथ एसोसिएशन का विस्तार करने का काम करेंगे। एसोसिएशन का विस्तार मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी आदि जिलों में करने के लिए रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शुभेन्द्र गुप्ता, मोहित सिंह, एएम शर्मा, विपिन जैन, मनीष, पुनीत चतुर्वेदी, कार्तिक गर्ग, जेपी सिंघल, पलाश अग्रवाल, दीपक धंकनानी, विजेन्द्र तोमर, अश्वनि शर्मा, राहुल शर्मा, अंकुर जैन, रणवीर आदि उपस्थित थे।
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी
अध्यक्षः मोहित दीक्षित।
उपाध्यक्षः नीरज शर्मा, संतोष गुप्ता, अनिल राजवानी, सत्यवीर सिसौदिया।
जनरल सैकेट्री मुकेश मीरचंदानी।
सचिवः विनय गुप्ता, नितिन मित्तल, उमेश टिन्ना, जयदीप पवार।
कोषाध्यक्षः वैभव बंसल।
अध्यक्ष महिला विंगः अनीता मूलानी