विशाल आमंत्रण यात्रा से कमला नगर हुआ राम मय



भगवान की आकर्षक झांकियों संग जय श्री राम के गगन भेदी नारों-जयकारों और मधुर भजन-संगीत के मध्य दुपहिया वाहनों पर सवार होकर सैकड़ों राम भक्तों ने दिया राम कथा का निमंत्रण

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। अयोध्या धाम में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के संयोजन में सीताराम परिवार द्वारा कर्मयोगी एनक्लेव स्थित कर्मयोगेश्वर मंदिर में 20 जनवरी से आयोजित नौ दिवसीय दिव्य राम कथा में अधिक से अधिक क्षेत्र वासियों की सहभागिता के मनोभाव से गुरुवार को श्री राम चौक कमला नगर से कर्मयोगी एनक्लेव स्थित कथा स्थल तक भव्य, दिव्य और विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई।

 राम परिवार, कृष्ण परिवार और शिव परिवार सहित भगवान के स्वरूपों की तीन आकर्षक झांकियों व एक प्रचार रथ के संग जय श्री राम के गगन भेदी नारों-जयकारों और मधुर भजन-संगीत के मध्य सैंकड़ों दुपहिया वाहनों पर सवार होकर हजारों राम भक्तों ने राम कथा का निमंत्रण दिया। 

  समापन पर भगवान राम की तीनों माताओं द्वारा भगवान के बाल स्वरूपों का भाव भीना स्वागत और आरती उतारी गई।

इससे पहले विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने झंडी दिखाकर आमंत्रण यात्रा को रवाना किया। 

  उनके साथ कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पवन बंसल, पार्षद कंचन बंसल, पार्षद पूजा बंसल, भाजपा बल्केश्वर मंडल के अध्यक्ष गिर्राज बंसल, पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, पार्षद पंकज अग्रवाल, कर्मयोगेश्वर मंदिर के अध्यक्ष विजय रोहतगी, सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल, श्याम सुंदर सिंघल, जीतू अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, डीसी गोयल, शिवानी अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एके गुप्ता, अजय अग्रवाल, एसके वर्मा, संजय गुप्ता, हरीश गोयल,अंकित बंसल, संजय अग्रवाल (तोता भाई), विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल और महीप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।