खचाखच भरा सूरसदन प्रेक्षागृह,शहर भर से उमड़ी भारी भीड़
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: सूरसदन प्रेक्षागृह रविवार को खचाखच भरा था। शहरभर से उमड़ी लोगों की भीड़ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पर बने वृत्तचित्र को देखने को भारी उत्सुक थी। हालत यह थी कि निर्धारित समय से पहले ही सभी सीटें भर गईं, इसके बाद सीढ़ियों पर कुर्सियां लगाई गईं।
कुर्सियां कम पड़ीं तो लोग बिना कुर्सी के सीढ़ियों पर बैठ गए। सीढ़ियां फुल हुईं तो लोग प्रथम पंक्ति की दीर्घा के आगे फर्श पर बैठ गए। आवागमन का स्थान भी बैठे हुए लोगों से भर गया। ऐसे माहौल जब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पर बनी फिल्म दिखाई गई तो लोगों की आंखें सजल हो उठीं, शीश गर्व से ऊंचा उठा और देशभक्ति के तरानों से माहौल राष्ट्रभक्ति का हो गया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।