नेशनल चैम्बर ने अयोध्या श्रीराम मंदिर के लिए वितरित किये निमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 10 जनवरी, चैम्बर भवन में अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभागीय संघ चालक राजन सिंह, विभागीय प्रचारक आनन्द, विभागीय संपर्क प्रमुख संजीव माहेश्वरी, विभागीय सह संपर्क प्रमुख देवेन्द्र त्यागी जी मौजूद रहे।

 बैठक में अयोध्या श्रीराम मन्दिर के लिए निमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत वितरित किये गये। 

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य का अवसर है कि 22 जनवरी 2024 को बहुप्रतीक्षित अयोध्या में श्रीराम मन्दिर का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। विभागीय संघ चालक राजन सिंह ने कहा कि निमंत्रण पत्रों एवं पूजित अक्षतों को अधिक से अधिक घरों में वितरित किया जाये जिससे श्रद्धालुओं को इस अवसर का लाभ प्राप्त हो। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सभी में बड़ा उत्साह था। इस अवसर पर जय श्रीराम के जयघोष किये गए। 

बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, अशोक गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।