प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा पर,संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में सुंदरकांड एवं हवन आयोजित



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज  22 दिसंबर,को अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर, महाविद्यालय में सुंदरकांड एवं हवन का आयोजन किया गया। आयोजन बड़े ही विधि विधान से किया।

 कार्यक्रम में संत रामकृष्ण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं ,कर्मचारी एवं छात्राओं ने हवन में आहुति दीं। सभी ने प्रभु श्रीराम जी से स्वस्थ ,सुखी एवं समृद्ध जीवन की मंगल कामना की।

इस पावन अवसर पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला,निदेशक श्री रविकांत चावला,महाविद्यालय संस्थापिका आशा चावला,अनु चावला ,प्राचार्या डॉ.मोहिनी तिवारी, उप प्राचार्या डॉ.सुषमा सत्संगी,एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।