कैलारस दर्पण डायरी का विमोचन और सम्मान समारोह सम्पन्न



जिला पंचायत अध्यक्ष,विधायक,राष्ट्रीय अध्यक्ष करण महासभा एवं जिला पंचायत सभापति सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मंचासीन,कहा कि पत्रकार देश और समाज का दर्पण हैं

वर्तमान में प्रेस को विभिन्न दबावों का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद भी प्रेस अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।डॉ.बचन सिंह सिकरवार,पू.स.संपादक,अमर उजाला

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मुरैना,कैलारस : कैलारस सिंगल गार्डन में कैलारस दर्पण डायरी वर्ष 2024 का विमोचन एवं जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग व अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें जिला पंचायत मुरैना की अध्यक्ष आरती गुर्जर, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय सी भारत न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक ओमप्रकाश उदेनियां,संपादक चंद्रपाल सिंह, स.संपादक अमर उजाला डॉ.बचन सिंह सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप पाल उरई उत्तर प्रदेश, बलवीर पाल कोच उत्तर प्रदेश,प्रशांत सिंह गुर्जर,अंशुल ठाकुर,करण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर संजय सिंह,भगवान सिंह,राष्ट्रीय मंत्री देवेंद्र सिंह करण,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दुर्जन सिंह करण संरक्षक महासभा, डॉ.बचन सिंह सिकरवार स.संपादक आगरा,जिला पंचायत के सभापति अमर सिंह धाकड़,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश खटीक, गुर्जर समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर, माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव अशोक तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राहुल धाकड़, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़,तहसीलदार विश्राम बघेल,जल संसाधन के एसडीओ विवेक शर्मा, एसडीओ डीपी वर्मा सबलगढ़, कृषि विभाग के एसडीओ बीएस तोमर, सीनियर पार्षद शाति देवी खटीक, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी जालम सिंह धाकड़, जनपद पंचायत के सभापति रमेश शाक्य, बनवारी लाल खटीक, इंजीनियर गुलाब सिंह धाकड़, सरपंच मामचौन विनोद धाकड़, सरपंच कट्टलेली लियाकत अली, सरपंच गस्तोली बसंती जाटव, सरपंच रिठोनिया नीलम अभय यादव, सरपंच सगोरिया धर्मेद्र धाकड़ ,सरपंच शेखपुर सुनीता राकेश जाटव, सरपंच किरावली श्रीमती जालिम सिंह,सरपंच उचांड विद्या अमृतलाल धाकड़, सरपंच कुटरावली मनीषा रंजीत धाकड़,सरपंच ग्रामीण कैलारस सुनीता रामभजन धाकड़, सरपंच रूनीपुर भूरी रमेश रजक, सरपंच गुरेमा अमरुद्दीन खान, सरपंच हीरापुर वीरेंद्र जाटव, करण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल करण, खटीक समाज के अध्यक्ष बादल खटीक, पटवारी नरेंद्र कुमार टुडेलकर, पटवारी बी के त्यागी, पटवारी रणवीर यादव ,महिला बाल विकास सुपरवाइजर मनीषा गोयल, हॉस्टल अधीक्षक पहाड़गढ़ सुनीता सिकरवार, पहाड़गढ़ प्राचार्य रुचि धाकड़, कन्या अधीक्षक पहाड़गढ़ गायत्री शाक्य,राजेंद्र धाकड़ पत्रकार, वीरेंद्रश्रीवास पत्रकार, नवल किशोर पत्रकार, विजेंद्र धाकड़ पत्रकार, बदन सिंह पत्रकार, पत्रकार इमरान खान, पत्रकार सुनील कुशवाहा, पत्रकार अजय पाल, इरफान खान इंजीनियर आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर ने इनकी हर समस्या का समाधान करना चाहिए और हमेशा उनके मनोबल को बढ़ाना चाहिए, जोरा विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के लिए शासन को सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए और उनकी इस समस्या को वे आगामी विधानसभा में जरुर उठाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों को जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी बताया,उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को यह शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं और शासन प्रशासन की योजनाओं को यह जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं, हमें इनके हित के लिए सदैव संघर्ष करना चाहिए।

पू.स.संपादक डॉ.बचन सिंह सिकरवार ने कहा कि वर्तमान में प्रेस को बिभिन्न दबावों  का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद भी प्रेस अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। प्र.संपादक ओमप्रकाश उदेनिया ने पत्रकारों को देश का सच्चा पहरी बताया और कहा अगर यह पहले अपना काम सही तरह से ना करें तो न जाने इस देश को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।अशोक तिवारी ने पत्रकारों की कलम को सच लिखने का और सबको सच्चाई दिखाने का एक प्रतीक बताया और कहा कि हम सबको पत्रकारों के हित के लिए आगे रहना चाहिए यह बिना किसी स्वार्थ और बिना वेतन के अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करते हैं।  जिला पंचायत सभापति अमर सिंह धाकड़ ने भी पत्रकारों को देश का सबसे बड़ा अनमोल रतन बताया और कहा कि इस अनमोल रतन की कोई कीमत नहीं है। यह बिना किसी भेदभाव के सब की मदद करते हैं।

 कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का और गणमान्य लोगों का बनवारी लाल एवं हाकिम सिंह के द्वारा शाल, श्रीफल के साथ स्वागत किया गया। मंच का सफल संचालन हरिशंकर प्रजापति के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-गुनार्क सिंघल।