देश की प्रथम श्रीखाटू श्याम भागवत कथा 28 मार्च से



− श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल द्वारा किया जाएगा दिव्य कथा का आयोजन

− श्याम प्रेमियों में उत्साह,कोठी मीना बाजार में होगी मंगल कथा की अमृत वर्षा 

− श्री खाटू श्याम मंदिर,जीवनी मंडी करेगा मार्गदर्शन,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज होंगे कथा व्यास 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। देश की सर्वप्रथम श्रीखाटू श्याम जी भगवत कथा का आयोजन आगरा की धरती पर 28 मार्च से होने जा रहा है। श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कथा का श्रवण श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज(जयपुर) के मुखारविंद से होगा।

आयाेजन का उद्घाेषण पत्र विमोचन समारोह शुक्रवार को कैलाश पुरी स्थित होटल भावना क्लार्क इन में आयोजित किया गया। 

कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज ने बताया कि भगवत शब्द का अर्थ होता है भक्त भक्तमान। अर्थात भक्त,भगवान का भाग। भागवत कथा,भक्त और भगवान दोनों की कथा है और इसका मूल भाव है सत्यम परम धीमहि। भक्त को भगवान द्वारा प्रदत्त अपने नाम का महत्व श्री खाटू श्याम भगवत कथा में बताया जाएगा।  

श्री मोरवी नंदन सेवा मंडल के संस्थापक अमित अग्रवाल ने बताया कि कलयुग में श्रीखाटू श्याम जी ही तारणहार हैं। उन्हें श्री नारायण के अवतार श्रीकृष्ण ने क्यों अपना नाम दिया, उनका महत्व बताया और उनके नाम जप से क्या प्रभाव पड़ता है, इसकी संपूर्ण व्याख्या, कथा भावगत में कही जाएगी। कथा का अयोजन कोठी मीना बाजार में 28 मार्च से 03 अप्रैल तक होगा। 

संस्थापक राम अग्रवाल ने बताया कि सनातन धर्म में जितने भी अवतारी पुरुष हुए सभी की कथा है, पुराण है किंतु जिन्हें भगवान ने अपना नाम दिया उनकी कथा का कहीं प्रावधान नहीं था। जन− जन तक कलयुग के अवतारी पुरुष श्री खाटू श्याम बाबा की कथा पहुंचाना आयोजन का लक्ष्य है। 

श्री खाटू श्याम जी मंदिर,जीवनी मंडी के संस्थापक सदस्य हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा की भजन संध्या से भक्त भलिभांति परिचित हैं किंतु बाबा की कथा अपने आप में अनूठा आयोजन रहेगी, जिससे हर श्याम प्रेमी जुड़ेगा। 

उद्घोषणा पत्र विमोचन के अवसर पर हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पार्षद मुरारी लाल गोयल, मुकेश नैचुरल, ओएस गर्ग, राजेश खुराना, आलाेक आर्य, दिग्विजय पचौरी, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल(अग्र सत्ता), विजय सिंघल, सुनील दत्त सिंघल, लक्ष्मी नारायण मित्तल, कालीचरण गोयल, सुशांत गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, विनोद अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, नेहा, मोहिनी सिंघल, गायत्री देवी अग्रवाल, विजय कपूर, रचना कपूर आदि उपस्थित रहे।

5001 कलश का है लक्ष्य :

सात दिवसीय कथा के आरंभ पर मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 5001 कलशों को लेकर महिलाएं पीत परिधानों में बैंड बाजे के साथ चलेंगी।

रींगस में बनेगा मोरवी धाम आश्रम :

राम अग्रवाल ने बताया कि सीकर जिले के रींगस यानी खाटू धाम में श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल द्वारा 50 हजार स्कायर फीट भूमि अर्जित की गयी है। यहां पर संस्था द्वारा भव्य आश्रम बनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत गौशाला, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, संत आश्रम, वृद्धाश्रम, पुस्तकालय, गुरुकुल, मंदिर और धर्मशाला निर्माण कार्य निहित किया गया है।