शहंशाह शाहजहां के 369 वें उर्स के तीसरे दिन सुबह 7बजे क़ुरानखानी यानि कुरान शरीफ की तिलाबत

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:शहंशाह शाहजहां के 369 वें उर्स के तीसरे दिन सुबहा 7बजे क़ुरानखानी यानि कुरान शरीफ की तिलाबत की गई। क़ुल की रस्म हाफ़िज़ मुक़ीम रिज़वी,आलम रज़ा अब्दुल क़ादिर, हाफ़िज़ मूर्तज़ा अली ने अदा कराई, फूलो की चादर चढ़ाई गई,प्रसाद का वितरण किया गया। पहली चादर ताजमहल उर्स कमेटी की तरफ से नजर की गई। इसके बाद चादरो का सिलसिला शुरू हो गया।शाम को खुद्दाम रोज़ा कमेटी की तरफ से 1560 मीटर हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक सतरगी चादर पेश की गई जो की पर्यटको का आकर्षित करती रही।

 इस अवसर पर खुद्दाम रोज़ा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर, जुगनू, इरशाद, शंन्नू, आदि उपस्थिति रहे। उर्स के मौके पर सारे मज़हब के लोगो ने चादर पेश की उर्स की व्यवस्था संभालने  के लिए उसके तीन और दिन उर्स कमेटी के वालंटियर मौजूद रहे। इस अवसर पर फोर कोर्ट में लंगर बाटा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उर्स कमेटी के अध्यक्ष सय्यद इब्राहिम ज़ैदी, ज़ाहिद वारिस खान, नईम उद्दीन, आसिफ बेग, तौसीफ, रेहान कुरैशी, अर्श फुरक़ान नवेद ललिता अरोरा, आरिफ, इरशाद मौजूद रहे। खुद्दाम रोज़ा व उर्स कमेटी ने cisf पुरातत्व विभाग जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,ताज सुरक्षा के अधिकारियो उर्स सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।