जन्मजात कटा होंठ,तालू,मसूड़ा व इनसे सम्बन्धित नाक विकृत जबड़ा से पीड़ित बच्चों के लिए निशुल्क आपरेशन शिविरल



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:जन्मजात कटा होंठ, तालू एवं चेहरे अथवा जबड़े की विकृतियों से पीड़ितों के लिए"सत्यमेव जयते ट्रस्ट" द्वारा निशुल्क आपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। गैलेक्सी हास्पीटल,बाग फरजाना पर यह शिविर 25 फरवरी रविवार को आयोजित है। आज शुक्रवार को ग्लैक्सी हॉस्पिटल पर इसका पोस्टर भी जारी किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन व महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। आपरेशन CDM ओरल एन्ड फेसियो मैक्सोलरी सर्जन डाक्टर गौरव महेश गुप्ता करेगें, तथा परामर्श, रक्त परीक्षण, आपरेशन की दवाईयां,भर्ती व स्पीच थैरेपी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगीं। डाक्टर गौरव ने बताया कि जन्मजात कटा होंठ, तालू, कटा मसूडा तथा इनसे सम्बन्धित नाक विकृत जबड़ा से पीड़ित बच्चों को इस प्रकार के आपरेशन की आवश्यकता होती है। हजारों बच्चे इससे ठीक हो चुके है। पोस्टर विमोचन के मौके पर संतोष शर्मा, संतोष कुमार,डॉ. शरद अनतानी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- असलम सलीमी