हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगराः आशा सेवा समिति द्वारा भजन संध्या एक शाम,बांके बिहारी जी के नाम का आयोजन 20 फरवरी को शाम 6 बजे से किया जा रहा है, जिसमें विश्व विख्यात भजन रसिक चित्र-विचित्र जी महाराज की भक्ति गीतों की गंगा बहाएंगे। राव कृष्णपाल सिंह आडीटोरियम,आरबीएस डिग्री कालेज, खंदारी पर आयोजित इस भजन संध्या में निःशुल्क प्रवेश,कार्ड द्वारा ही किया जा सकेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष पार्षद मुरारीलाल गोयल, (पेंट) के अनुसार इसके प्रवेश पत्र उनके सुल्तानगंज पुलिया चौराहा मो.9358399066 से अथवा कमला नगर के आईफा इंस्टीट्यूट मो.9760415230 से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक सचिन सारस्वत के अनुसार एक पास केवल एक व्यक्ति के लिए होगा। श्रोताओं को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले अपनी सीट ग्रहण करनी होगी।