हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा:जीवन के कदम-कदम पर सफलता मिलती रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ "हस्ता ला विस्टा" थीम पर आधारित कक्षा बारहवीं सत्र 2023-24 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन सोमवार, 05 फरवरी, को अत्यंत हर्ष तथा उल्लास के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा ग्यारह के छात्र-आयुषी वर्मा, कृषिका पॉल, मयूरी बत्रा व सान्वी कालरा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि- श्रीमती प्राची चौधरी (एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस,आगरा की धर्मपत्नी ), निर्णायक मंडल के सदस्य रूपाली लूथरा, सोनिया खुराना, किरन सेठिया, विद्यालय के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्राचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक श्री संजय शर्मा,अभिभावक गण तथा कक्षा बारह के विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। विद्यालय परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के निदेशकगण तथा प्राचार्य ने नवांकुर भेंट कर मुख्य अतिथि,अतिथिगण तथा निर्णायक मंडल का अभिनंदन किया। अतिथि गण के द्वारा ज्ञान का प्रतीक दीप प्रज्वलित किया गया। प्रज्वलित किए गए दीप को छात्रों ने एक दूसरे को सौंपते हुए ज्ञान पथ को आलोकित करते रहने,उसे निरंतर प्रकाशित करने का तथा ज्ञान के प्रकाश को चारों ओर फैलाने का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन चुनौतियों से भरा है। अपनी क्षमताओं से चुनौतियों का सहर्ष सामना करने के लिए विद्यार्थियों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा की गई नृत्य-गायन की प्रस्तुति ने समारोह को आनंदमय कर दिया। वरिष्ठ वर्ग की शैक्षणिक समन्वयिका श्रीमती शालिनी देव ने छात्रों के साथ व्यतीत की गई रोचक स्मृतियों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को परिश्रम के द्वारा लक्ष्य हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। अध्यापक आनंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने के लिए तथा निरंतर इरादे नेक रखते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
मिस प्रिल्यूड तथा मास्टर प्रिल्यूड के चयन के लिए टैलेंट राउंड में विद्यार्थियों ने अपनी वाक् पटुता तथा प्रतिभा कौशल की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सत्र 2023-24 के विद्यालय छात्र प्रमुख नवकार जैन तथा छात्रा प्रमुख सुहानी अरोरा ने विद्यालय से संबंधित रोचक मधुर स्मृतियों का वर्णन करके शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी भावुक कर दिया।
निर्णायकों के द्वारा पूछे गए प्रश्न-उत्तर के अंतिम चक्र में सतर्कतापूर्वक तथा बुद्धिमत्तापूर्ण उत्तर देकर मिस प्रिल्यूड का खिताब छात्रा उमंग शर्मा तथा मास्टर प्रिल्यूड का खिताब छात्र पृथ्वी सिंह वर्मा ने अपने नाम किया। ली एलिगेंट (बेस्ट ड्रेस्ड गर्ल) सुहानी अरोरा तथा ला एलिगेंट (बेस्ट ड्रेस्ड ब्वाय) नवकार जैन घोषित किए गए।
सत्र 2023-24 में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएँ राधिका गुप्ता, मान्या राना तथा उमंग शर्मा को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा प्रिंसिपल सिल्वर मेडल छात्रा सुहानी अरोरा, अक्षिता दुबे तथा छात्र जसनूर सिंह सोढी को दिया गया। प्रिल्यूड फेयर अवार्ड में छात्रों को अलग - अलग टाइटल देकर उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
सत्र 2021-22 एवं 2022-23 की दसवीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों नवकार जैन, हर्षवर्धन, सुहानी अरोरा, मान्या बैजल, शशांक सिंह, पृथ्वी सिंह वर्मा, राधिका गुप्ता, उमंग शर्मा, मुग्धा राना, महक नागपाल, शिवांश सिंघल, प्रेक्षा जैन, अंशिका रघुवंशी, सारा जैन, अनुष्का गुप्ता, नव्या निगम, राघव गर्ग, ऋषि सत्संगी, अंशिका मित्तल, मानस गोयल, संचित मल्होत्रा, कृषिका पॉल, सिमरन सिंह एवं अनिरुद्ध कुमार सिंह को विद्यालय प्रबंधन की ओर से कुल 10 लाख से अधिक धनराशि के चेक छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान किए गए। प्लेग्रुप/नर्सरी/के. जी. से कक्षा बारहवीं तक प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अनवरत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों - सुहानी अरोरा, नवकार जैन,परी सुराना, अभिमन्यु सिंह,अनन्य प्रताप सिंह, दक्ष बुटोलिया, अभिलाषा गौतम, सांझी शर्मा, सिद्धार्थ तोमर, विहान सिंह, जसनूर सिंह सोढी, कनिष्का सिंह, मान्या बैजल एवं उमंग शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में नर्सरी से अध्ययनरत छात्रा मान्या बैजल द्वारा विशिष्ट छात्र होने के उपरांत भी विद्यालय के साथ सामंजस्य स्थापित करने के कारण विद्यालय द्वारा उसकी विशेषता को पहचान उसे सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्राची चौधरी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन सफलता प्राप्त करने का अवसर एक बार ही देती है तो उस अवसर को प्राप्त करने से नहीं चूकना चाहिए। आज के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना हैं और परिश्रम करके लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव रहित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए।
बारहवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा विद्यालय को स्मृति स्वरूप सोवेनियर भेंट किया गया।
निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद देते हुए कहा कि आशा का दीपक हमेशा जलाए रखना,उम्मीद कभी मत छोड़ना,भविष्य जरूर बेहतरीन होगा। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी ने भोजन का आनंद लेते हुए पलों को स्मरणीय बनाया। छात्रा मुग्धा राना ने धन्यवाद ज्ञापित कर अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।