दंत चिकित्सा कार्यालय में चिकित्सा आपात स्थितियों का प्रबंधन



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: दयालबाग रोड स्थित होटल पूनम प्लाजा में सोसाइटी फॉर एंडोडोंटिक एक्सीलेंस आगरा के बैनर तले, दंत चिकित्सा कार्यालय में चिकित्सा आपात स्थितियों के प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य प्रवक्ता के रूप में ओरल एंड मैक्सॉलोफेसिअल सर्जन डॉ. संदीप फौजदार ने बताया कि दंत चिकित्सकों को व्यवहार में उत्पन्न होने वाली चिकित्सीय आपात स्थितियों के प्रबंधन के लिए तैयार रहना चाहिए। बेहोशी के अलावा, घटित होने वाली अन्य आपात स्थितियों में एलर्जी प्रतिक्रियाएं, एनजाइना पेक्टोरिस/मायोकार्डियल रोधगलन, कार्डियक अरेस्ट, पोस्टुरल हाइपोटेंशन, दौरे, ब्रोंकोस्पज़म और मधुमेह संबंधी आपात स्थिति शामिल हैं।

दंत चिकित्सा कार्यालय में लगभग सभी चिकित्सीय आपात स्थितियों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू मस्तिष्क और हृदय की अपर्याप्त ऑक्सीजन को रोकना या ठीक करना है। इसलिए,सभी चिकित्सा आपात स्थितियों के प्रबंधन में यह सुनिश्चित करना शामिल होना चाहिए कि इन महत्वपूर्ण अंगों तक ऑक्सीजन युक्त रक्त पहुंचाया जा रहा है। 

एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ.सुषमा प्रतिहार ने बताया कि यह बुनियादी कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन (सीपीआर) के अनुरूप है,जिसके लिए दंत चिकित्सक को सक्षम होना चाहिए।  सेमिनार में डॉ.असीम शिरोमणी, डॉ.अमित नारायन,डॉ.दीपक कुरूप, डॉ. आशीष गुप्ता,डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. दीप्ती चड्ढा श्रीवास्तव, डॉ.चकित माहेश्वरी, डॉ.श्रेया कपूर मल्होत्रा, डॉ.जया पम्बू, डॉ भरत चौहान,डॉ.विपुल अरोरा,डॉ.वैभव कृष्णा सिंह,डॉ.राहुल आदि ने प्रतिभाग लिया।