नीता फाउंडेशन ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं कैप्टन शुभम गुप्ता को दी श्रद्धांजलि



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: 14 फरवरी,नीता फाउंडेशन द्वारा खंदारी स्थित होटल में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता आगरा के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिताजी एडवोकेट बसंत गुप्ता जी रहे। बसंत गुप्ता ने बताया कि कैसे शुभम फौज मे गये, वह कुछ अलग करना चाहते थे और कुछ अलग करके गये। मुझको गर्व है कि मैं शुभम गुप्ता का पिता हूँ।आज नागरिकों की सेनिको के प्रति सोच बदली है, वे सेनिको को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। सीमा मल्होत्रा ने नीता फाउंडेशन से सभी को अवगत कराया कि वे निर्धन छात्राओं को शुल्क देने के माध्यम से आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करती है। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने अपने-अपने विचारों से श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सभा मे मुख्य रूप से अध्यक्षा सीमा मल्होत्रा,सचिव मयंक कुमार, सदस्य मनमोहन बूटी,अरुण भदौरिया,कृष्णानारायण अग्निहोत्री, रविकांत चावला, विजय सिंह,पी एस ओबेरॉय, सपना बूटी आदि उपस्थित रहे। संचालन सी ए राजेश मल्होत्रा ने किया।