जनहित सामाजिक सेवा संस्थान ने - किया,जरूरतमंद-निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क ट्यूशन क्लास"हमारी पाठशाला"का शुभारंभ

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:जनहित सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में कलवारी, बिचपुरी रोड पर,जरूरतमंद ,निराश्रित बच्चों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क ट्यूशन क्लास "हमारी पाठशाला" कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार गौंड (बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए) ने दीप प्रज्वलन कर एवं विशिष्ट अतिथि शशांक अग्रवाल और पल्लवी पाठक ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। निःशुल्क सायंकालीन ट्यूशन कक्षाओं के शुभारंभ के मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार गौंड  ने संस्था की प्रशंसा कर संस्था को इस तरह की सायंकालीन कक्षाएं सभी क्षेत्रों में खोलने का सुझाव दिया।उन्होंने संस्था द्वारा किए इस पुनीत कार्य की काफी प्रशंसा की एवं अपने द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। संस्था के पदाधिकारियों ने उनका माला व पटका पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।आयोजन में पधारे स्वामी परमानंद महाराज जी द्वारा बच्चों को सनातन धर्म की विशेषताएं बताई गईं। किरन कुमार जी द्वारा बताया गया कि जो बच्चे निशुल्क कक्षाओं में आएंगे उन्हें संस्था के द्वारा शिक्षा सामिग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में संस्था द्वारा विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 आयोजन में सोनी त्रिपाठी,किरन कुमार ,पल्लवी पाठक, राहुल गुप्ता, परमानंद जी महाराज, प्रेम कुमार सिंह, श्याम पाल सिंह, पंकज कुमार ,सुरेश खिरवार,सरून सागर, भारती जेठवानी ,सीमा राणा, हिरदेश शर्मा, शिवम सारस्वत, ममता रानी ,रेनू ,पूनम शर्मा ,दीपशिखा ,प्रमिला कुमारी, मृदुला शर्मा ,रीना कुमारी, रचना माहेश्वरी ,राजकुमारी ,सपना कुमारी, चरण सिंह ,अमर सिंह ,प्रतीक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l