हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा सेंट एंड्रयूज शूटिंग रेंज के शूटर ने काशीपुर उत्तराखंड में आयोजित स्वर्गीय श्री विजय वीर सिंह मैमोरियल शूटिंग चैपिनशिप में भाग लेकर स्वर्ण पदकों की बौछार की। इस अवसर पर विद्यालय के ऑडीटोरियम में सी.एम.डी. डॉक्टर गिरधर शर्मा ने सभी शूटर का स्वागत किया और कहा कि यह शूटर लगातर अभ्यास करते रहते हैं,उसी का परिणाम है कि इतने ज्यादा स्वर्ण पदक प्राप्त किये।
एम.डी.ओशिन शर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह शूटर आने वाली राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर शहर, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। एम.डी.शिवांजल शर्मा ने सभी शूटर को आशीर्वाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती अंशु सिंह, उप प्राचार्य अभिषेक क्रिस्ट्री, शूटिंग कोच आलोक वैष्णव, विकास गोयल और अनुभव बंसल आदि उपस्थित रहें।
पिस्टल टीम वॉयज सीनियर ने 3 गोल्ड मेडल।
ओपिन साइट राइफल टीम वॉयज 3 गोल्ड मेडल।
ओपिन साइट राइफल टीम गर्ल्स 3 गोल्ड मेडल।
व्यक्तिगत में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कास्य मेडल।
कुल पदक- 11 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कास्य मेडल।
भावना,धैर्य, लकी ,आयुष, विपुला, हिमांशु,तान्या,अर्दिका, ईषुु,आदित्य, सौम्या आदि शूटर्स ने इस चैंपियशनशिप में भाग लिया।