हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ के दिल में बसे हजरतगंज स्थित सिटी सेंटर में लगभग 400 कार्यालय है। आज लगभग छः वर्षो के पश्चात् यहां आंसल सिटी सेंटर में चुनाव सम्पन्न हुआ। कॉम्पलेक्स की देखरेख/रखरखाव का कार्य अंसल सिटी सेंटर वेलफेयर एसोसिएशन करती है। चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश जायसवाल को 209 मतों में से 170 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुए, साथ ही उपाध्यक्ष पद पर विकर्ष श्रीवास्तव निर्वविरोध चुने गये एवं कोषाध्यक्ष के पद पर मुकेश यादव को 140 वोट मिले जबकि महामंत्री के पद पर धीरज श्रीवास्तव को ने 140 वोटों से जीत दर्ज की।
आज हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी नरेश दीक्षित, शोएब कामरान, विमल सेठ एवं प्रवीण त्रिपाठी ने सोसाइटी के नियम 1860 के तहत पंजीकृत नियमावली के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए निष्पक्षतापूर्ण चुनाव कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी का वहन किया। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चौकी इंचार्ज अंकित बालियान एवं अन्य सिपाही सहित पूरा समय देकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव कराया।
चुनाव परिणाम के उपरांत रविकांत सिंह ने सभी विजय प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया एवं प्रत्याशियों को बधाई दी। आज हुए चुनाव में मुख्य रूप से चेतन शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, तरुण जायसवाल, लालजी जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, पवन मित्तल, मनीष पंत, प्रियांशु एवं श्रीकांत राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।