हैल्प आगरा के रक्तदान शिविर में 73 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: हम रक्तदान नहीं करेगें,तो जरूरत पड़ने पर हमें रक्त कहां से उपलब्ध होगा। इसी भावना के साथ श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संगठन व एस.एस जैन युवा संगठन व समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से मोती कटरा स्थित हैल्प भवन पर आज रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन में 73 रक्तदानियों ने रक्तदान किया,तथा 13 लोग हीमोग्लोबिन  की कमी के कारण  रक्तदान से वंचित रहे।रक्तदानदाताओं को सर्टिफिकेट व गिफ्ट भी भेंट  किये गये ।इस मौके पर जैन युवा संगठन  के अध्यक्ष सचिन जैन, महामंत्री संजीव भंडारी,रौनक, ध्रुव,सिद्धार्थ, विशाल जैन ,अंशु,श्रेयांस  तथा हेल्प आगरा के निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल,वर्तमान महासचिव राजेंद्र बंसल , कोषाध्यक्ष नरेश जैन,अशोक बंसल,उपाध्यक्ष अजय मित्तल, विशेष बंसल, नंदकिशोर  गोयल, नितिन अग्रवाल, रवि बंसल, राजीव  गुप्ता तथा प्रो.जगदीप प्रसाद सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी