अब पीएम मोदी आक्रामक हैं,और कांग्रेस बचाव की मुद्रा में



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की नीयत और नीति पर सवाल उठाया है। पीएम ने जिस तरह से कांग्रेस को घेरा और जिस मुद्दे पर घेरा, उसकी कल्पना कांग्रेस के नेताओं को नहीं थी,इसलिए अब कांग्रेस परेशानी तो दिख रही है, और उसको जवाब नहीं मिल रहा।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस की नज़र आम लोगों की मेहनत की कमाई पर है, प्रॉपर्टी पर है,महिलाओं के मंगलसूत्र पर है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इरादा जाहिर कर दिया है कि अगर वह सत्ता में आई तो लोगों के घरों,जायदाद और गहनों का सर्वे कराएगी,फिर लोगों की कमाई कांग्रेस के पंजे में होगी। 

पीएम ने कहा कि माओवादियों ने जो काम दुनिया के दूसरे हिस्सो में किया, वही काम कांग्रेस हमारे देश में करना चाहती है। पीएम मोदी के इस बयान से चुनावी कैंपेन की दशा और दिशा दोनों बदल गई। कांग्रेस के नेता मोदी की शिकायत लेकर सोमवार को चुनाव आयोग के पास पहुंच गए। मोदी को साम्प्रदायिक,भाईचारे का दुश्मन,फरेबी और न जाने क्या क्या बता दिया। असल में पीएम मोदी ने यही बात रविवार को राजस्थान की रैली में कही थी। उसके बाद से ही कांग्रेस के नेता परेशान हैं। मोदी को चुनौती दे रहे हैं कि वो दिखाएं कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कहां लिखा है कि लोगों की संपत्ति छीनकर घुसपैठियों को बांट दी जाएगी। कांग्रेस ने पूछा कि मोदी बताएं कि कांग्रेस के किस नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो संपत्ति का सर्वे कराया जाएगा और संपत्ति मुसलमानों में बांट दी जाएगी।

@शाश्वत तिवारी