हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: बढ़ती गर्मी में राहगीरों को ठंडक दिलाने के लिए श्री क्षेत्र बजाजा की ओर से एम.जी.रोड स्थित बजाजा सेवा सदन पर शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया गया ।
आज शनिवार को प्याऊ के शुभारंभ पर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया गया। शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष गर्मी में कमेटी की ओर से प्याऊ लगाई जाती है। इस अवसर पर ताराचंद गोयल,राकेश कुमार अग्रवाल,नंदकिशोर गोयल, राकेश गर्ग ,शिव कुमार गुप्ता, सोहिल अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, विपिन जिंदल,प्रशान्त गुप्ता,राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी