हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के संस्थापक सदस्य श्री रामविलास पाठक जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ समारोह का आयोजन,राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी, खंदारी,आगरा में यथावत रूप से चल रहा है। 23 अप्रैल को कथा में पंडित पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज,श्री धाम गोवर्धन द्वारा अपनी अमृतवाणी से भगवान कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए और विशेष कर आज हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण हनुमान जी शक्तियों का गुणगान किया गया।
पंडित जी ने अपने गीतों और भजनों के साथ बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया और इसी के साथ आज भागवत जी कथा को विश्राम दिया गया।
24 अप्रैल को दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में श्री राम विलास पाठक जी अपने पूरे परिवार सहित कथा में उपस्थित रहे। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी एवं श्री प्रमोद रावत जी,एसपी अभिनेत्री जी, एमएम शर्मा जी, आशुतोष शर्मा जी, दुर्गेश शर्मा जी, राजेंद्र पाराशर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।