हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: होटल अमर,आगरा में,लायंस क्लब आगरा आकाश द्वारा अपने समस्त पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह,अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता [नागा] की अध्यक्षता में किया गया। लायन सुजाता अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई ध्वज वंदना के साथ क्लब की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
अध्यक्ष मनोज नागा द्वारा बताया गया कि सन-१९९६ में क्लब की नीव पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन श्री आर.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में रखी गई और तब से क्लब अपने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान करता आ रहा हे।
आयोजन में सबसे पहले सभी सदस्यों ने खड़े होकर लायन आर पी अग्रवाल को सम्मान देते हुए डायस पर ले गए और सभी ने उनका माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर
लायन सुनील शर्मा,
लायन अशोक अग्रवाल,
लायन विजय रोहतगी,
लायन प्रेम महेश्वरी,
लायन रमेश चंद अग्रवाल,
लायन मुन्नालाल गुप्ता,
लायन पवन अग्रवाल,
लायन मनीष अग्रवाल,
लायन संजय गर्ग,
लायन संजय गोयल,
लायन विकास अग्रवाल,
लायन मनोज गुप्ता [लिंकर],
लायन संजय गुप्ता
आदि का स्वागत सचिव लायन के.के.अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन दीपक अग्रवाल, लायन राजेश बंसल,लायन मनीष चाँदी, लायन मुकेश प्राचीन पेठा, लायन सतीश अग्रवाल, लायन संजीव गुप्ता, लायन राजकुमार खन्ना, लायन पीके मोदी ने माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया। सभी ने क्लब द्वारा की गई सेवा कार्यों की प्रशंसा भी की। आभार पूर्व अध्यक्ष लायन मनीष अग्रवाल ने और संचालन सचिव लायन के.के.अग्रवाल ने किया।