शास्त्रीपुरम सिंधी संगठन ने झूलेलाल जयंती पर,बरहाना साहिब,सांस्कृतिक कार्यक्रम किए आयोजित



सांसद नवीन जैन ने किया उद्घाटन,कई गणमान्य हुए सम्मानित

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यू

आगरा। शास्त्रीपुरम सिंधी संगठन द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में बरहाना साहिब,सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा आयोजित किया। केदार बैंक्वेट हॉल, शास्त्रीपुरम,ए ब्लॉक में हुए समारोह का उद्घाटन सांसद नवीन जैन ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने घर के सामने लगे पेड़ों को पानी दान करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों,सिंधी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नवीन जैन ने कहा कि एक समय था जब सिंधी समाज के लोग मुख्यतः काला महल में ही रहा करते थे। अब पूरे आगरा में हैं। शास्त्रीपुरम में सिंधी समाज की इतनी बड़ी संख्या देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है। पेड़ों को बचाएं। पानी का दान करें। इसके फोटो फेसबुक पर अपलोड करें ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालाजी और झूलेलाल की झांकी प्रस्तुत की गई। "रख त ज्योतिन वारे पांर पूरी कर दो " और "थार माता थार पेहिंजे बचरण के थार" जैसे गीतों पर नृत्य लोग नृत्य करते रहे। प्रमुख रूप से भगवान झूलेलाल की आरती की गयी।

कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता सांसद नवीन जैन,मुख्यअतिथि के रूप में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी,जयराम दास होतचंदानी, सुशील नोतवानी, पार्षद प्रवीना राजावत, राजेश राजावत, परमानन्द आतवाणी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दयालानी, शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति आगरा के अध्यक्ष डॉ.भानु प्रताप सिंह, सचिव डॉ. लाखन सिंह आदि का सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष भजनलाल प्रधान, शास्त्रीपुरम सिंधी संगठन के अध्यक्ष तरुण कुमार,महामंत्री हर्ष असनानी, कोषाध्यक्ष भगवान दास, विनोद करमानी, मनीष ख्यानी, नरेंद्र झामनानी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन तरुण कुमार ने किया।

इस मौके पर भगवान दास सोनी, विनोद करमानी, जीतेन्द्र पमनानी, मनीष ख्यानी, कमल जुम्मानी, नरेन्द्र झामनानी, अशोक सोनी, राजकुमार सोनी, भूरा भाई, हनीश दयानी, देवेश रामातरी, अंकित मग्लानि, प्रकाश क़रीरा, राजेश चंदन, भूपेंद्र सोनी, किशोर भाई, नीरज, वासदsव केश्वनी, कैलाश चंद्र, मनोहर लाल बसंतानी, प्रशांत आसनानी, राहुल मखीजा, मनीष कुमार, मनीष आसनानी, मनीष हेमानी, सनी वाधवानी, गोपाल खत्री, महिला मंडली से गोपी दादी, सीमा पंजवानी, लता झामनानी, ममता मंगरानी, दीप्ती वशिष्ठ, विनीता जुम्मानी, सरिता प्रधान, संचिता कुमारी, रितिका जुम्मानी, नीलू मखीजा, तुलसाराम सोनी, पुष्पा खत्री, दीप्ती झामनानी, रिया आसनानी, अंजू केशवाणी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।