हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : फिल्म थिएटर कृष्ण ग्रुप और जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता मतदाता अभियान के तहत, नुक्कड़ नाटक पन्नी गली में किया गया। नाटक के लेखक और निर्देशक उमाशंकर मिश्र हैं। कलाकारों ने नाटक की बेहतर प्रस्तुति की। नाटक को लोगों ने काफी पसंद किया।
दर्शक नाटक को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए,और कहने लगे कि हकीकत में सारा काम छोड़कर वोट अवश्य देना चाहिए।
नाटक के कलाकारों में अनिल जैन,पियूष तयाल ,एम.एस. एकलव्य, वीरू फौजदार,संगीता जैसवाल,नंदिनी जायसवाल प्रमुख थे। इसके संयोजक टीम मैनेजर हैं पियूष तयाल। नाटक की टीम ने एक साथ सभी से अपील की,कि 7 मई को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी करें। पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।