नेशनल चैम्बर:नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार


शीघ्र तय करेंगे प्राथमिकताएं।

24 घंटे उपलब्ध रहेंगे सदस्यों की हर प्रकार की समस्या के लिए:अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता।

परिवार की तरह चलाएंगे चैम्बर को। 

 चैम्बर द्वारा पूर्व में उठाये गये मुद्दों को बढ़ायेंगे आगे।

3 अप्रैल को करेंगे अनुमोदन की बैठक एवं  5 अप्रैल को बनाएंगे समिति चेयरमैन।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 1 अप्रैल,चैम्बर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने अपनी निर्वाचित टीम के साथ चैम्बर भवन में लक्ष्मी-गणेश जी पूजन के साथ पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के समय सभी निर्वाचित सदस्यों का परिचय हुआ और पूर्व अध्यक्षों द्वारा पूरी निर्वाचित करीलारिणी सदस्यों को माल्यार्पण किया गया एवं अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता को सदस्यों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।  

नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जो वर्ष 2014-15 में भी चैम्बर के अध्यक्ष रह चुके हैं,ने बताया कि वह इस बार नवीन उत्साह के साथ कुछ नवीन योजनाओं को मन में लेकर आये हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सदस्यों द्वारा उनमें जो विश्वास जताया गया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से मिलकर चैम्बर के हित में कार्य करेंगे। चैम्बर के सदस्यों के लिए वह अपनी टीम के साथ 24 घंटे हर प्रकार के कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। चैम्बर को परिवार की तरह चलायेंगे। चैम्बर की गतिविधियों को आगे बढ़ने के लिए शीघ्र ही दिनांक 3 अप्रैल को अनुमोदन की बैठक बुलाएँगे, जिसमें 3 सदस्यों का अनुमोदन किया जायेगा। जिससे कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या पूर्ण हो जाएगी। 5 अप्रैल 2024 को चैम्बर के संविधान के अनुसार 2 समितियों  - (1) सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति एवं (२) वित्त एवं कार्यक्रम समिति के चेयरमैन नामित किये जायेंगे।  

 कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्षों में अमर मित्तल, अनिल वर्मा, मुकेश अग्रवाल, महेन्द्र कुमार सिंघल, मनीष  - अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, श्री किशन गोयल, निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य अंकुल कौषल,विनय मित्तल, विवेक मित्तल, राजेश कुमार गुप्ता, राज कुमार भगत, संजय कुमार अग्रवाल, चन्द्र मोहन खंडेलवाल, दिनेश कुमार जैन, कुलदीप सिंह, अनिल अग्रवाल (गणपति), तरुण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अशोक - गोयल(हरयाणा),नीरज अग्रवाल,हेमेंद्र अग्रवाल, केशव दत्त  गुप्ता, संजीव अग्रवाल,अतुल कुमार गर्ग, अमित अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता  के अतिरिक्त मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, संजय कुमार गोयल, राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेठा),राजीव गोयल,कन्हैया लाल अग्रवाल,रामकुमार गुप्ता, संजय  - तिवारी,विनय कुमार सेठी,प्रह्लाद अग्रवाल,एसएन अग्रवाल आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।